होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम सरकारी योजना 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगरेसिपीजब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Wrong UPI Transaction : GPay या PhonePe से गलत पेमेंट होने पर सबसे पहले करें ये काम

डिजिटल पेमेंट करते समय अगर गलती से पैसा किसी दूसरे खाते या UPI ID पर चला जाए, तो यह पैनिक का नहीं, बल्कि तुरंत एक्शन लेने का वक्त है. सबसे पहले अपने पेमेंट ऐप (GPay/PhonePe) के सपोर्ट सेक्शन में शिकायत दर्ज करें. समाधान न मिलने पर तुरंत बैंक जाएं या NPCI की हेल्पलाइन 1800-120-1740 पर कॉल करें. सही समय पर की गई शिकायत से रिफंड मिल सकता है.

Published on: January 16, 2026 12:33 PM
Wrong UPI Transaction : GPay या PhonePe से गलत पेमेंट होने पर सबसे पहले करें ये काम
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • गलत ट्रांजैक्शन होते ही सबसे पहले पेमेंट ऐप के 'Help & Support' सेक्शन में रिपोर्ट करें.
  • शिकायत के लिए ट्रांजैक्शन ID, UTR नंबर और तारीख जैसी जानकारी तैयार रखें.
  • बैंक से संपर्क न हो पाने पर सीधे NPCI हेल्पलाइन 1800-120-1740 पर कॉल करें.
  • विशेषज्ञों के अनुसार, शुरुआती कुछ घंटों में शिकायत करने से पैसा वापसी की उम्मीद बढ़ जाती है.

Wrong UPI Transaction : UPI और नेट बैंकिंग ने लेनदेन को सेकंडों का काम बना दिया है, लेकिन उंगलियों की एक चूक से पैसा गलत खाते में भी चला जाता है.

हम नंबर और नाम चेक करते हैं, फिर भी मानवीय भूल हो ही जाती है. ऐसी स्थिति में लोग अक्सर घबरा जाते हैं और कीमती वक्त बर्बाद कर देते हैं. सच्चाई यह है कि अगर आप सही प्रोटोकॉल फॉलो करें, तो पैसा वापस आ सकता है.

सबसे पहले ऐप सपोर्ट से संपर्क करें

अगर आपने Google Pay, PhonePe, Paytm या BHIM जैसे ऐप्स से पेमेंट किया है, तो कहीं और जाने से पहले उसी ऐप को खोलें. हर ऐप में ‘Help and Support’ या ‘Report a Problem’ का विकल्प होता है. वहां अपने उस गलत ट्रांजैक्शन को चुनें और शिकायत दर्ज करें.

आपको अपनी शिकायत में ट्रांजैक्शन ID, UTR नंबर, तारीख और भेजी गई रकम का सही विवरण देना होगा. ऐप की सपोर्ट टीम इस डेटा के आधार पर NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के पास रिफंड की रिक्वेस्ट भेजती है.

बैंक ब्रांच और लिखित शिकायत

कई बार ऐप के स्तर पर समाधान नहीं मिल पाता. ऐसे में अगला कदम अपने बैंक से संपर्क करना है. आप कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं, लेकिन नजदीकी ब्रांच जाकर लिखित शिकायत देना ज्यादा प्रभावी होता है. बैंक आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर विवाद (Dispute) दर्ज करता है और रिवर्सल की प्रक्रिया शुरू करता है.

NPCI का सीधा हेल्पलाइन नंबर

अगर बैंक और ऐप दोनों जगह से बात नहीं बन रही, तो आप सीधे NPCI से संपर्क साध सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-120-1740 जारी किया गया है. इसके अलावा, NPCI की वेबसाइट पर ‘Dispute Redressal Mechanism’ सेक्शन में जाकर भी आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

यहां भी आपको ट्रांजैक्शन से जुड़ी सारी तकनीकी जानकारी भरनी होगी. बैंकिंग एक्सपर्ट्स का मानना है कि गलती का पता चलते ही जितनी जल्दी शिकायत दर्ज होगी, पैसे वापस मिलने के चांस उतने ही ज्यादा होंगे.

Rajat Sharma

रजत शर्मा बतौर ऑथर करीब 3 साल से दून हॉराइज़न से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से देहरादून (उत्तराखंड) के रहने वाले रजत शर्मा दून हॉराइज़न में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखते हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय रजत ने यहां से पहले कई और मीडिया संस्थानों में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading