Chamoli Snowfall : चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और नीती घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही।
CM Dhami Report Card : साढ़े 4 साल में 27,000 सरकारी नौकरियां, नकल माफिया पर कसा शिकंजा
पहाड़ की चोटियों पर बर्फ गिरने से हल्की राहत जरूर महसूस हुई, लेकिन पूरे जिले में कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
बादल छाए रहे, मगर निचले इलाके सूखे
शनिवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे। स्थानीय लोगों को पूरी उम्मीद थी कि दोपहर बाद मौसम बदलेगा और बारिश या बर्फबारी होगी।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तो हल्की बारिश और बर्फबारी हुई, लेकिन निचले क्षेत्रों में लोग आसमान की ओर ताकते ही रह गए। बारिश न होने और केवल सूखी ठंड बढ़ने से स्थानीय लोगों में थोड़ी निराशा है।
जमने लगे नाले, माइनस 2 डिग्री पहुंचा तापमान
मौसम के इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर ज्योतिर्मठ, औली और नीती घाटी के गांवों में देखने को मिल रहा है। यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में रात के समय तापमान गिरकर माइनस दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ठंड का आलम यह है कि यहां बहने वाले प्राकृतिक गदेरे और नाले अब जमने लगे हैं।



















