होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम सरकारी योजना 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगरेसिपीजब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Chamoli Snowfall : बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में गिरी बर्फ, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

चमोली जिले की ऊंची चोटियों पर शनिवार दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में ठंड बढ़ गई है। हालांकि, निचले इलाकों में लोग बारिश का इंतजार ही करते रह गए। औली में तापमान माइनस दो डिग्री तक लुढ़क गया है, जिससे वहां के नदी-नाले जमने लगे हैं।

Published on: January 17, 2026 10:34 PM
Chamoli Snowfall : बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में गिरी बर्फ, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • बर्फबारी: बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और नीती घाटी की चोटियों पर शनिवार शाम तक बर्फ गिरी।
  • निचले इलाके: बारिश के इंतजार में रहे लोग, सूखी ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें।
  • औली का हाल: पारा माइनस 2 डिग्री पहुंचा, बहते नाले और गदेरे जमे।

Chamoli Snowfall : चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और नीती घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही।

CM Dhami Report Card : साढ़े 4 साल में 27,000 सरकारी नौकरियां, नकल माफिया पर कसा शिकंजा

पहाड़ की चोटियों पर बर्फ गिरने से हल्की राहत जरूर महसूस हुई, लेकिन पूरे जिले में कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

बादल छाए रहे, मगर निचले इलाके सूखे

शनिवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे। स्थानीय लोगों को पूरी उम्मीद थी कि दोपहर बाद मौसम बदलेगा और बारिश या बर्फबारी होगी।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तो हल्की बारिश और बर्फबारी हुई, लेकिन निचले क्षेत्रों में लोग आसमान की ओर ताकते ही रह गए। बारिश न होने और केवल सूखी ठंड बढ़ने से स्थानीय लोगों में थोड़ी निराशा है।

जमने लगे नाले, माइनस 2 डिग्री पहुंचा तापमान

मौसम के इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर ज्योतिर्मठ, औली और नीती घाटी के गांवों में देखने को मिल रहा है। यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

Uttarakhand IAS PCS Transfer : उत्तराखंड में 19 IAS और 11 PCS के तबादले, देखें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में रात के समय तापमान गिरकर माइनस दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ठंड का आलम यह है कि यहां बहने वाले प्राकृतिक गदेरे और नाले अब जमने लगे हैं।

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading