होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम सरकारी योजना 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगरेसिपीजब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Kaju Besan Ladoo Recipe : घर पर मिनटों में बनाएँ हलवाई स्टाइल दानेदार काजू बेसन लड्डू, सिर्फ मिनटों में तैयार

Kaju Besan Ladoo Recipe : मोटे बेसन और शुद्ध घी का सही अनुपात, साथ में काजू का क्रंच इस पारंपरिक मिठाई का स्वाद दोगुना कर देता है। हलवाई जैसा दानेदार टेक्सचर पाने के लिए भुनाई के दौरान पानी का एक खास छींटा सबसे अहम भूमिका निभाता है।

Published on: January 17, 2026 7:38 AM
Kaju Besan Ladoo Recipe
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • दानेदार लड्डू बनाने के लिए बारीक की जगह मोटे या दरदरे बेसन का उपयोग करें।
  • स्वाद और क्रंच बढ़ाने के लिए काजू को घी में हल्का सुनहरा होने तक रोस्ट करें।
  • बेसन भूनते समय पानी का छींटा मारने से मिश्रण में झाग बनता है, जिससे लड्डू दानेदार बनते हैं।
  • मिश्रण के हल्का गर्म (छूने लायक) रहने पर ही चीनी और इलायची पाउडर मिलाएं।

 

Kaju Besan Ladoo Recipe : साधारण बेसन के लड्डू को एक नया ट्विस्ट दें। बेसन के सोंधेपन में जब काजू का क्रंच मिलता है, तो स्वाद अपने आप दोगुना हो जाता है।

घर पर बिल्कुल बाजार जैसे दानेदार लड्डू बनाना मुश्किल नहीं है, बस सामग्री के सही अनुपात और भूनने की एक खास तकनीक का ध्यान रखना होता है।

जरूरी सामग्री का सही माप

परफेक्ट लड्डू का राज सही सामग्री में छिपा है। इसके लिए आप 2 कप मोटा या दरदरा बेसन लें, क्योंकि बारीक बेसन से लड्डू मुंह में चिपकते हैं। इसके अलावा आपको चाहिए:

  • शुद्ध देसी घी: 3/4 कप
  • पिसी हुई चीनी: 1.5 कप
  • काजू: 1/2 कप (बारीक कटे और कुछ साबुत)
  • हरी इलायची पाउडर: 1 छोटा चम्मच
  • खरबूजे के बीज: 1 बड़ा चम्मच (इच्छानुसार)

रोस्टिंग और भूनने की प्रक्रिया

शुरुआत काजू को रोस्ट करने से करें। एक भारी तले वाली कड़ाही में एक चम्मच घी डालें और कटे हुए काजू को हल्का सुनहरा होने तक भूनकर अलग निकाल लें। अब उसी कड़ाही में बचा हुआ घी डालें।

घी पिघलने पर बेसन डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते रहें। बेसन को तब तक भूनना है जब तक उसका रंग सुनहरा भूरा न हो जाए और पूरे घर में सोंधी खुशबू न आने लगे।

दानेदार टेक्सचर के लिए ‘सीक्रेट ट्रिक’

अक्सर शिकायत रहती है कि घर के लड्डू हलवाई जैसे दानेदार नहीं बनते। इसकी एक खास तकनीक है। जब बेसन अच्छी तरह भून जाए, तो उसमें 1 छोटा चम्मच पानी के छींटे मारें।

ऐसा करते ही गरम बेसन में झाग बनेगा। यह छोटी सी प्रक्रिया लड्डू को एकदम दानेदार बनाती है। पानी सूखने तक मिश्रण को 1 से 2 मिनट और चलाएं और फिर गैस बंद कर दें।

बाइंडिंग और अंतिम रूप

भुने हुए बेसन को एक बड़े और खुले बर्तन में निकाल लें। ध्यान रहे, इसे पूरी तरह ठंडा नहीं करना है। जब मिश्रण इतना ठंडा हो जाए कि आप उसे हाथ से छू सकें, तब इसमें पिसी हुई चीनी, इलायची पाउडर और पहले से रोस्ट किए हुए काजू मिलाएं।

हाथों से सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें। अब थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर गोल लड्डू का आकार दें। आखिर में हर लड्डू पर सजावट के लिए काजू का एक टुकड़ा चिपका दें।

Creamy Tomato Pasta Recipe : साधारण पास्ता को दें क्रीमी ट्विस्ट, उंगलियां चाटते रह जाएंगे मेहमान

Rama Pun

रमा पुन एक प्रशिक्षित और अनुभवी लेखिका हैं, जो हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों में विशेषज्ञता रखती हैं। विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स पर 3 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, रमा पाठकों के लिए सटीक और रोचक कंटेंट तैयार करती हैं। उनकी लेखन शैली की सबसे बड़ी खूबी जटिल स्वास्थ्य विषयों को सरल और आम बोलचाल की भाषा में प्रस्तुत करना है, जिससे आम पाठक भी उसे आसानी से समझ सकें।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading