होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम सरकारी योजना 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगरेसिपीजब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

CM Dhami Jan Jan Ki Sarkar yojana : पेंशन हो या प्रमाण पत्र, 1.67 लाख नागरिकों तक पहुंची सरकारी योजनाएं

उत्तराखंड में 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' अभियान के तहत 17 जनवरी 2026 तक 383 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविरों के जरिए अब तक 1.67 लाख से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिला और 21 हजार से ज्यादा शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

Published on: January 17, 2026 10:51 PM
देहरादून से अल्मोड़ा तक असर: धामी सरकार के शिविरों में उमड़ी भीड़, मौके पर हो रहे काम
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • राज्य के 13 जनपदों में अब तक कुल 383 शिविर आयोजित, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने की शिरकत।
  • 31,288 में से 21,047 जन-शिकायतों का समाधान, 17 जनवरी को ही निपटाए गए 1,556 मामले।
  • मौके पर बनाए गए 42,116 जरूरी प्रमाण पत्र, 1.67 लाख लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ।
  • हरिद्वार, देहरादून, ऊधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में दिखी सबसे ज्यादा जन-सहभागिता।

CM Dhami Jan Jan Ki Sarkar yojana : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रहे ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के ताजा आंकड़े 17 जनवरी 2026 को जारी किए गए हैं।

Chamoli Snowfall : बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में गिरी बर्फ, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

सुशासन और जवाबदेही को केंद्र में रखकर चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में अब तक कुल 383 शिविर लगाए जा चुके हैं। प्रशासन सीधे जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुन रहा है।

शिकायतों का त्वरित निस्तारण

आंकड़ों के मुताबिक, इन शिविरों में अब तक 3,07,705 नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसमें अकेले 17 जनवरी को 19,875 लोग शामिल हुए। जनता की ओर से कुल 31,288 शिकायती प्रार्थना पत्र अधिकारियों को सौंपे गए, जिनमें से 21,047 मामलों का सफल निस्तारण कर दिया गया है।

17 जनवरी को एक ही दिन में प्रशासन ने 1,556 शिकायतों को सुलझाकर लोगों को राहत दी। यह सक्रियता दर्शाती है कि फाइलों को लटकाने के बजाय, मौके पर फैसले लेने पर जोर दिया जा रहा है।

घर बैठे मिल रहे प्रमाण पत्र और योजनाओं का लाभ

सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की मजबूरी को खत्म करने के लिए शिविरों में ही 42,116 प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। इनमें जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र शामिल हैं। आज के दिन भी 2,417 प्रमाण पत्र बनाए गए।

इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, स्वास्थ्य और स्वरोजगार जैसी योजनाओं का लाभ अब तक 1,67,940 लोगों तक पहुंचाया गया है। 17 जनवरी को 9,701 नए लाभार्थियों को इन योजनाओं से जोड़ा गया।

मैदानी और पर्वतीय जिलों में व्यापक असर

यह अभियान राज्य के सभी 13 जनपदों में चल रहा है। रिपोर्ट बताती है कि अल्मोड़ा, हरिद्वार, देहरादून और ऊधम सिंह नगर जैसे जिलों में लोगों ने बड़ी संख्या में शिविरों का लाभ उठाया है।

CM Dhami Report Card : साढ़े 4 साल में 27,000 सरकारी नौकरियां, नकल माफिया पर कसा शिकंजा

इसके अलावा नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उत्तरकाशी में भी प्रशासन लगातार शिविर लगाकर लोगों से संवाद स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री धामी का यह मॉडल सरकार और जनता के बीच की दूरी कम करने में सफल साबित हो रहा है।

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading