होम देश विदेश क्राइम मनोरंजन बिज़नेस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स स्वास्थ्य लाइफस्टाइल धर्म राशिफल अंक राशिफल पंचांग करियर ट्रेंडिंग वीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोग सोने का भाव डीए हाईक 2026 गणेश गोदियाल महेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोग ब्यूटी टिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Radhika Apte ने बॉलीवुड की खोली पोल : ‘सनक को रोमांस दिखाकर दर्शकों को गुमराह करना बंद हो

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे ने हिंदी सिनेमा में 'जुनून' और 'कंट्रोल' को प्यार बताने वाली सोच पर कड़ा प्रहार किया है। अपनी फिल्म 'साली मोहब्बत' के संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार या पति के लिए अपनी खुशी मारना प्यार नहीं, बल्कि मानसिक दबाव है।

Published on: January 6, 2026 4:25 PM
Radhika Apte ने बॉलीवुड की खोली पोल : 'सनक को रोमांस दिखाकर दर्शकों को गुमराह करना बंद हो
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • राधिका आप्टे ने कहा- ऑब्सेशन या सनक को रोमांस समझना हमारी संस्कृति की बड़ी भूल है।
  • अभिनेत्री के मुताबिक, पति या परिवार के लिए बार-बार समझौता करना प्यार नहीं, 'कंट्रोल' है।
  • फिल्म 'साली मोहब्बत' में राधिका के किरदार का टूटना अन्याय का नतीजा है, प्यार का नहीं।
  • टिस्का चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस थ्रिलर फिल्म में दिव्येंदु शर्मा और अनुराग कश्यप भी मुख्य भूमिका में हैं।

Radhika Apte : अपनी बेबाकी के लिए मशहूर अभिनेत्री राधिका आप्टे ने एक बार फिर हिंदी सिनेमा और समाज में ‘प्यार’ की परिभाषा को लेकर तीखे सवाल उठाए हैं।

Border 2 के शोर के बीच वायरल हुआ Sonu Nigam का वीडियो, बताया- क्यों वापस किया था अवॉर्ड

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स (HT) को दिए एक इंटरव्यू में राधिका ने साफ कहा कि जिसे फिल्मों और समाज में अक्सर गहरा प्यार या रोमांस बताकर परोसा जाता है, वह असल में ‘इमोशनल अब्यूज’ और एकतरफा नियंत्रण होता है।

‘समझौता करना प्यार कैसे हो सकता है?’

राधिका आप्टे ने भारतीय संस्कृति में रचे-बसे इस विचार को खारिज कर दिया कि दूसरों की खुशी के लिए खुद को मिटा देना ही प्रेम है। उन्होंने कहा कि हम सदियों से यही देखते आ रहे हैं कि पति या परिवार की हर बात मानना और जो वो चाहते हैं वही करना, प्यार की निशानी मानी जाती है।

अभिनेत्री ने सवाल उठाया कि किसी दूसरे व्यक्ति के लिए हम अपनी खुशी से समझौता कैसे कर सकते हैं? राधिका के शब्दों में, “यह प्यार नहीं है, यह सिर्फ कंट्रोलिंग व्यवहार है और मैं इसे प्यार का नाम सुन-सुनकर तंग आ गई हूं।”

जुनून और सनक रोमांस नहीं है

अपनी फिल्म ‘साली मोहब्बत’ पर बात करते हुए राधिका ने ऑब्सेशन (सनक) और प्यार के बीच की बारीक लकीर को समझाया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में अक्सर सनक को ही प्यार समझ लिया जाता है, जबकि ऑब्सेशन कभी रोमांस नहीं हो सकता।

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्दे पर उनका जो ‘इमोशनल ब्रेकडाउन’ दिखता है, वह किसी रोमांटिक जुनून के कारण नहीं है। वह लंबे समय से हो रहे अन्याय और बुरे बर्ताव का नतीजा है।

Birthday Special: कभी डॉक्टर बनना चाहती थीं ये अभिनेत्री, एक फैसले ने बदल दी पूरी जिंदगी

राधिका ने जोर देकर कहा कि हमें चीजों को देखने का अपना नजरिया बदलना होगा, क्योंकि जिसे दुनिया ‘पैशनेट लव’ कहती है, वह असल में पीड़ित के साथ हो रहा लगातार बुरा व्यवहार है।

‘साली मोहब्बत’ की कहानी

टिस्का चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘साली मोहब्बत’ एक ‘ड्रामा-थ्रिलर’ है। इसकी कहानी एक ऐसी हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो एक बेहद साधारण जिंदगी जी रही है। कहानी में नया मोड़ तब आता है जब उसकी जिंदगी से जुड़ी दो मौतें हो जाती हैं और हालात पूरी तरह उलझ जाते हैं।

फिल्म में राधिका आप्टे के अलावा ‘मिर्जापुर’ फेम दिव्येंदु शर्मा, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और सौरसेनी मैत्रा अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

Naveen Joshi

नवीन जोशी पिछले तीन वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं और यहाँ वे अंतर्राष्ट्रीय और अपराध समाचारों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वैश्विक घटनाओं पर अपनी पैनी नज़र और गहरी समझ के लिए पहचाने जाने वाले नवीन, पाठकों तक जटिल अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों को सरल और स्पष्ट भाषा में पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading