Radhika Apte : अपनी बेबाकी के लिए मशहूर अभिनेत्री राधिका आप्टे ने एक बार फिर हिंदी सिनेमा और समाज में ‘प्यार’ की परिभाषा को लेकर तीखे सवाल उठाए हैं।
Border 2 के शोर के बीच वायरल हुआ Sonu Nigam का वीडियो, बताया- क्यों वापस किया था अवॉर्ड
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स (HT) को दिए एक इंटरव्यू में राधिका ने साफ कहा कि जिसे फिल्मों और समाज में अक्सर गहरा प्यार या रोमांस बताकर परोसा जाता है, वह असल में ‘इमोशनल अब्यूज’ और एकतरफा नियंत्रण होता है।
‘समझौता करना प्यार कैसे हो सकता है?’
राधिका आप्टे ने भारतीय संस्कृति में रचे-बसे इस विचार को खारिज कर दिया कि दूसरों की खुशी के लिए खुद को मिटा देना ही प्रेम है। उन्होंने कहा कि हम सदियों से यही देखते आ रहे हैं कि पति या परिवार की हर बात मानना और जो वो चाहते हैं वही करना, प्यार की निशानी मानी जाती है।
अभिनेत्री ने सवाल उठाया कि किसी दूसरे व्यक्ति के लिए हम अपनी खुशी से समझौता कैसे कर सकते हैं? राधिका के शब्दों में, “यह प्यार नहीं है, यह सिर्फ कंट्रोलिंग व्यवहार है और मैं इसे प्यार का नाम सुन-सुनकर तंग आ गई हूं।”
जुनून और सनक रोमांस नहीं है
अपनी फिल्म ‘साली मोहब्बत’ पर बात करते हुए राधिका ने ऑब्सेशन (सनक) और प्यार के बीच की बारीक लकीर को समझाया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में अक्सर सनक को ही प्यार समझ लिया जाता है, जबकि ऑब्सेशन कभी रोमांस नहीं हो सकता।
फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्दे पर उनका जो ‘इमोशनल ब्रेकडाउन’ दिखता है, वह किसी रोमांटिक जुनून के कारण नहीं है। वह लंबे समय से हो रहे अन्याय और बुरे बर्ताव का नतीजा है।
Birthday Special: कभी डॉक्टर बनना चाहती थीं ये अभिनेत्री, एक फैसले ने बदल दी पूरी जिंदगी
राधिका ने जोर देकर कहा कि हमें चीजों को देखने का अपना नजरिया बदलना होगा, क्योंकि जिसे दुनिया ‘पैशनेट लव’ कहती है, वह असल में पीड़ित के साथ हो रहा लगातार बुरा व्यवहार है।
‘साली मोहब्बत’ की कहानी
टिस्का चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘साली मोहब्बत’ एक ‘ड्रामा-थ्रिलर’ है। इसकी कहानी एक ऐसी हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो एक बेहद साधारण जिंदगी जी रही है। कहानी में नया मोड़ तब आता है जब उसकी जिंदगी से जुड़ी दो मौतें हो जाती हैं और हालात पूरी तरह उलझ जाते हैं।
फिल्म में राधिका आप्टे के अलावा ‘मिर्जापुर’ फेम दिव्येंदु शर्मा, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और सौरसेनी मैत्रा अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।












