होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026गणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Birthday Special: कभी डॉक्टर बनना चाहती थीं ये अभिनेत्री, एक फैसले ने बदल दी पूरी जिंदगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। कभी डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली बिपाशा ने 'राज' और 'अजनबी' जैसी फिल्मों से पहचान बनाई, लेकिन अब वे फिल्मों से दूर पति करण और बेटी देवी के साथ खुशहाल पारिवारिक जीवन बिता रही हैं।

Published on: January 6, 2026 4:15 PM
Birthday Special: कभी डॉक्टर बनना चाहती थीं ये अभिनेत्री, एक फैसले ने बदल दी पूरी जिंदगी
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • बचपन का किस्सा: स्कूल के दिनों में बिपाशा को उनके रौब के कारण 'लेडी डॉन' बुलाया जाता था।
  • करियर: डॉक्टर बनने की चाहत छोड़कर मॉडलिंग चुनी और 1996 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता।
  • सफलता: फिल्म 'राज' और 'अजनबी' ने उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड और स्टारडम दिलाया।
  • वर्तमान: शादी के बाद अब वह बेटी देवी और परिवार को अपना पूरा समय दे रही हैं।

Birthday Special : बॉलीवुड की ‘बंगाली ब्यूटी’ बिपाशा बसु आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। पर्दे पर अपनी बोल्डनेस और बेहतरीन एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली बिपाशा की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

Border 2 के शोर के बीच वायरल हुआ Sonu Nigam का वीडियो, बताया- क्यों वापस किया था अवॉर्ड

एक वक्त था जब वह मेडिकल की दुनिया में जाना चाहती थीं, लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर की दुनिया में ले आई। फिल्मों में राज करने वाली यह एक्ट्रेस आज लाइमलाइट से दूर अपने परिवार के साथ सुकून की जिंदगी जी रही हैं।

‘लेडी डॉन’ से सुपरमॉडल तक का सफर

बंगाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली बिपाशा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी की। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि स्कूल के दिनों में उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि हर कोई उनसे डरता था। इसी रौब के कारण उन्हें स्कूल में ‘लेडी डॉन’ कहकर बुलाया जाता था।

पढ़ाई पूरी करने के बाद बिपाशा डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन उनका रुझान मॉडलिंग की तरफ हो गया। साल 1996 में उन्होंने सुपरमॉडल का कॉन्टेस्ट जीता और यहीं से मायानगरी मुंबई का रास्ता खुला।

डेब्यू और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का दौर

मॉडलिंग में नाम कमाने के बाद 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। अपनी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। हालांकि, उन्हें असली पहचान 2002 में आई फिल्म ‘राज’ से मिली। यह हॉरर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और बिपाशा रातों-रात स्टार बन गईं।

इसके बाद बिपाशा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘धूम 2’, ‘रेस’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘राज 3’ जैसी फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री में एक मजबूत जगह दिलाई।

अब परिवार ही है प्राथमिकता

साल 2015 में फिल्म ‘अलोन’ में नजर आने के बाद बिपाशा ने बड़े पर्दे से थोड़ी दूरी बना ली। इसी फिल्म के दौरान उनकी मुलाकात करण सिंह ग्रोवर से हुई और 2016 में दोनों ने शादी कर ली। आज बिपाशा बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर अपनी बेटी देवी और पति करण के साथ वक्त बिता रही हैं और मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं।

Naveen Joshi

नवीन जोशी पिछले तीन वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं और यहाँ वे अंतर्राष्ट्रीय और अपराध समाचारों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वैश्विक घटनाओं पर अपनी पैनी नज़र और गहरी समझ के लिए पहचाने जाने वाले नवीन, पाठकों तक जटिल अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों को सरल और स्पष्ट भाषा में पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading