Birthday Special : बॉलीवुड की ‘बंगाली ब्यूटी’ बिपाशा बसु आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। पर्दे पर अपनी बोल्डनेस और बेहतरीन एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली बिपाशा की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
Border 2 के शोर के बीच वायरल हुआ Sonu Nigam का वीडियो, बताया- क्यों वापस किया था अवॉर्ड
एक वक्त था जब वह मेडिकल की दुनिया में जाना चाहती थीं, लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर की दुनिया में ले आई। फिल्मों में राज करने वाली यह एक्ट्रेस आज लाइमलाइट से दूर अपने परिवार के साथ सुकून की जिंदगी जी रही हैं।
‘लेडी डॉन’ से सुपरमॉडल तक का सफर
बंगाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली बिपाशा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी की। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि स्कूल के दिनों में उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि हर कोई उनसे डरता था। इसी रौब के कारण उन्हें स्कूल में ‘लेडी डॉन’ कहकर बुलाया जाता था।
पढ़ाई पूरी करने के बाद बिपाशा डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन उनका रुझान मॉडलिंग की तरफ हो गया। साल 1996 में उन्होंने सुपरमॉडल का कॉन्टेस्ट जीता और यहीं से मायानगरी मुंबई का रास्ता खुला।
डेब्यू और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का दौर
मॉडलिंग में नाम कमाने के बाद 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। अपनी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। हालांकि, उन्हें असली पहचान 2002 में आई फिल्म ‘राज’ से मिली। यह हॉरर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और बिपाशा रातों-रात स्टार बन गईं।
इसके बाद बिपाशा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘धूम 2’, ‘रेस’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘राज 3’ जैसी फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री में एक मजबूत जगह दिलाई।
अब परिवार ही है प्राथमिकता
साल 2015 में फिल्म ‘अलोन’ में नजर आने के बाद बिपाशा ने बड़े पर्दे से थोड़ी दूरी बना ली। इसी फिल्म के दौरान उनकी मुलाकात करण सिंह ग्रोवर से हुई और 2016 में दोनों ने शादी कर ली। आज बिपाशा बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर अपनी बेटी देवी और पति करण के साथ वक्त बिता रही हैं और मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं।














