MasterChef India Season 9 : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देश के सबसे चर्चित कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के 9वें सीजन का आगाज हो चुका है.
Radhika Apte ने बॉलीवुड की खोली पोल : ‘सनक को रोमांस दिखाकर दर्शकों को गुमराह करना बंद हो
खाने के शौकीनों और होम कुक्स के लिए यह खबर किसी दावत से कम नहीं है, क्योंकि इस बार शो में जजों की वह तिकड़ी वापस आ गई है, जिसे दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. शो का प्रीमियर हो चुका है और इस बार मुकाबला पूरी तरह से भारतीय जायकों के नाम रहने वाला है.
जजों की पुरानी तिकड़ी की वापसी
इस सीजन की सबसे बड़ी यूएसपी जजों का पैनल है. दर्शकों की भारी डिमांड के बीच शेफ विकास खन्ना, शेफ रणवीर बरार और शेफ कुणाल कपूर एक साथ वापस आए हैं. यह तीनों दिग्गज देश के कोने-कोने से आए कंटेस्टेंट्स की कुकिंग स्किल्स को परखेंगे.
पिछले कुछ सीजनों में जजों के पैनल में बदलाव देखे गए थे, लेकिन सीजन 9 में चैनल ने उस भरोसेमंद कॉम्बिनेशन को फिर से पेश किया है जो अपनी केमिस्ट्री और सख्त जजमेंट के लिए जाना जाता है.
‘भारत का गौरव’ है इस बार की थीम
Border 2 के शोर के बीच वायरल हुआ Sonu Nigam का वीडियो, बताया- क्यों वापस किया था अवॉर्ड
सीजन 9 सिर्फ खाना पकाने के बारे में नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति को प्लेट पर उतारने का मंच है. इस बार की थीम ‘भारत का गौरव’ रखी गई है.
कंटेस्टेंट्स को अपनी डिशेज के जरिए भारत के अलग-अलग राज्यों की विरासत और स्वाद को पेश करना होगा. शो का मकसद स्थानीय भारतीय खानपान को ग्लोबल मंच पर पहचान दिलाना है. यानी इस बार विदेशी क्यूजीन से ज्यादा फोकस देसी तड़के और पारंपरिक रेसिपीज पर रहेगा.
कब और कहां देखें शो?
‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9’ का प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे किया जा रहा है. जो दर्शक टीवी पर शो नहीं देख पाते, वे इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘सोनी लिव’ (Sony LIV) पर कभी भी स्ट्रीम कर सकते हैं.
गौरतलब है कि यह शो पहले स्टार प्लस पर आता था, लेकिन अब इसका घर सोनी एंटरटेनमेंट है. पिछले साल इसकी जगह ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ आया था, जिसे टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने जीता था, लेकिन अब फॉर्मेट फिर से आम जनता (कंटेस्टेंट्स) के लिए खुल गया है.
Birthday Special: कभी डॉक्टर बनना चाहती थीं ये अभिनेत्री, एक फैसले ने बदल दी पूरी जिंदगी












