कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने हल्द्वानी में बड़ा सियासी धमाका किया है। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विदाई हो सकती है।
रविवार को एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे शर्मा ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ गंभीर मंत्रणा की। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी वहां मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत में आलोक शर्मा ने राज्य सरकार की कार्यशैली को पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर लड़े जाते हैं।
शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि झूठ के पैरोकार और खनन माफियाओं की कोई तुलना नहीं हो सकती। जब विधानसभा चुनाव आएंगे, तो राज्य के ज्वलंत मुद्दे ही हावी रहेंगे। कांग्रेस केंद्र की नीतियों के साथ-साथ राज्य सरकार की नाकामियों का भी जनता के बीच पर्दाफाश करेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने पेपर लीक, बेरोजगारी, पलायन और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भाजपा को घेरा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा का सिर्फ नाम नहीं बदला, बल्कि इसे अब ‘पैसा बचाओ योजना’ बना दिया गया है। शर्मा ने चेतावनी दी कि केंद्र की योजनाओं का भाजपा शासित राज्यों में बुरा हाल होगा और इसके नकारात्मक परिणाम जल्द सामने आएंगे।















