नैनीताल के तल्लीताल इलाके में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। फांसी गदेरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने पैदल काम पर जा रहे तीन मजदूरों को बुरी तरह रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों कार के नीचे फंस गए। हैरानी की बात यह है कि हादसा करने वाली कार कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी चला रहा था।
हरि नगर के रहने वाले बिहारी लाल, पप्पू और राजेश लाल राजभवन मार्ग स्थित आर्मी गेस्ट हाउस में पेंटिंग का काम करने जा रहे थे। चढ़ाई पर अचानक आई एक अनियंत्रित कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर मारने के बाद चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े तो चालक और उसका साथी गाड़ी को बीच सड़क पर छोड़कर मौके से भाग निकले।
स्थानीय लोगों ने भारी मशक्कत के बाद गाड़ी के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला और बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि घायलों में बिहारी लाल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। शुरुआती जांच में चालक के पुलिसकर्मी होने की बात सामने आ रही है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।













