Mercedes-Benz Maybach GLS India : मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी अल्ट्रा-लग्जरी एसयूवी, मेबैक GLS (Maybach GLS) के चाहने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में 42 लाख रुपये की भारी कटौती की है।
जो एसयूवी पहले 3.17 करोड़ रुपये में मिलती थी, अब वह 2.75 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में शोरूम पर उपलब्ध है। राहत की बात यह है कि दाम कम होने के बाद भी कार के फीचर्स या परफॉर्मेंस में कंपनी ने एक भी पेंच ढीला नहीं किया है।
पुणे में बनने से कैसे घटी कीमत?
इस बड़ी कटौती के पीछे सबसे बड़ा कारण ‘लोकल असेंबली’ है। मर्सिडीज-बेंज ने पुणे के चाकन प्लांट में मेबैक GLS का निर्माण शुरू कर दिया है। पहले यह कार पूरी तरह से विदेश से बनकर (CBU यूनिट) आती थी, जिस पर भारी-भरकम इम्पोर्ट टैक्स लगता था। अब भारत में ही असेंबल होने से टैक्स और लॉजिस्टिक लागत कम हो गई है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को कीमत में गिरावट के तौर पर मिला है।
गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका के अलावा भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश बन गया है, जहां मेबैक GLS को स्थानीय स्तर पर बनाया जा रहा है।
सेलीब्रेशन एडिशन भी हुआ लॉन्च
मर्सिडीज ने भारत में लोकल प्रोडक्शन शुरू होने की खुशी में ‘मेबैक GLS सेलीब्रेशन एडिशन’ (Celebration Edition) भी पेश किया है। इसकी कीमत 4.10 करोड़ रुपये रखी गई है। यह एक लिमिटेड एडिशन है, जिसे कंपनी ने भारतीय बाजार में इस मॉडल की पुरानी सफलता को देखते हुए खास ग्राहकों के लिए उतारा है।
पावर और परफॉर्मेंस वही पुरानी
सस्ती होने का मतलब यह नहीं है कि इंजन में कोई बदलाव हुआ है। मेबैक GLS 600 में वही दमदार 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन मौजूद है। यह 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है।
इंजन 550bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ, यह भारी-भरकम एसयूवी सिर्फ 4.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है।
राजसी ठाठ और हाई-टेक फीचर्स
इंटीरियर के मामले में मेबैक GLS का कोई मुकाबला नहीं है। इसमें पिछली सीटों पर बैठने वालों के लिए मसाज फंक्शन, रिक्लाइनिंग सीट्स, अलग एंटरटेनमेंट स्क्रीन और इलेक्ट्रिक सनब्लाइंड्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। डैशबोर्ड पर दो 12.3-इंच की स्क्रीन और 13-स्पीकर वाला बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम केबिन को सिनेमा हॉल जैसा अनुभव देता है।
सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा और एयरमैटिक एयर सस्पेंशन दिया गया है, जो खराब रास्तों पर भी झटके महसूस नहीं होने देता। बाजार में इसका सीधा मुकाबला रेंज रोवर और बेंटली बेंटागा जैसी गाड़ियों से है।



















