Mahindra SUV Bookings : महिंद्रा (Mahindra) ने भारतीय बाजार में एक बार फिर अपनी पकड़ साबित कर दी है। कंपनी ने मंगलवार को अपनी दो नई एसयूवी XEV 9S और XUV 7XO की बुकिंग शुरू की और ग्राहकों का रिस्पॉन्स ऐतिहासिक रहा।
लॉन्च के पहले दिन दोपहर 2 बजे तक ही कंपनी के पास 93,689 बुकिंग्स आ चुकी थीं। इन गाड़ियों की कुल कीमत 20,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह
बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि भारतीय ग्राहक महिंद्रा की नई गाड़ियों का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सुबह बुकिंग विंडो खुलते ही ऑर्डर्स की बाढ़ आ गई।
कंपनी ने एक्स-शोरूम कीमतों के आधार पर बताया है कि यह रिस्पॉन्स उनकी उम्मीदों के मुताबिक और बेहद उत्साहजनक है। महिंद्रा का मानना है कि यह नंबर ऑथेंटिक एसयूवी सेगमेंट में उनकी लीडरशिप को और पक्का करता है।
पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक: सबके लिए विकल्प
महिंद्रा ने इस बार हर तरह के ग्राहक का ध्यान रखा है। नई XUV 7XO को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ उतारा गया है, जो पारंपरिक इंजन पसंद करने वालों के लिए है। वहीं, XEV 9S पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की बदलती जरूरतों और उपयोग के तरीकों को देखते हुए ही ये अलग-अलग पावरट्रेन मॉडल बाजार में उतारे गए हैं।
डिलीवरी शुरू, इलेक्ट्रिक के लिए थोड़ा इंतजार
अगर आपने पेट्रोल या डीजल वाली XUV 7XO बुक की है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। महिंद्रा ने मंगलवार से ही इसकी डिलीवरी चरणबद्ध तरीके (Phased manner) से शुरू कर दी है। हालांकि, इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9S के खरीदारों को थोड़ा इंतजार करना होगा। इसकी डिलीवरी 26 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले हफ्ते में की जाएगी।
टाटा और हुंडई को पछाड़ा
महिंद्रा की यह सफलता अचानक नहीं मिली है। साल 2025 में कंपनी ने करीब 6 लाख गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल के मुकाबले 20% ज्यादा थीं। इसी बिक्री के दम पर महिंद्रा ने हुंडई और टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ दिया है और अब वह भारत की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनी बन गई है।



















