होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगरेसिपीजब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Mercedes-Benz Maybach GLS India : 42 लाख सस्ती हुई मर्सिडीज की यह लग्जरी कार, रेंज रोवर की मुश्किलें बढ़ीं

लग्जरी कार के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। मर्सिडीज-बेंज ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी मेबैक GLS (Mercedes-Benz Maybach GLS) की कीमत में सीधे 42 लाख रुपये की कटौती कर दी है। पुणे स्थित प्लांट में लोकल असेंबली शुरू होने के कारण अब यह गाड़ी 2.75 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगी।

Published on: January 16, 2026 10:08 AM
Mercedes-Benz Maybach GLS India : 42 लाख सस्ती हुई मर्सिडीज की यह लग्जरी कार, रेंज रोवर की मुश्किलें बढ़ीं
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • कीमत में भारी गिरावट: मर्सिडीज मेबैक GLS की कीमत 3.17 करोड़ से घटकर 2.75 करोड़ रुपये हो गई है।
  • मेक इन इंडिया का असर: अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा देश बना है जहां इस कार की लोकल मैन्युफैक्चरिंग हो रही है।
  • फीचर्स में कोई समझौता नहीं: कीमत कम होने के बावजूद इंजन, लग्जरी और सेफ्टी फीचर्स पहले जैसे ही बरकरार हैं।
  • नया एडिशन लॉन्च: कंपनी ने 4.10 करोड़ रुपये की कीमत वाला लिमिटेड 'सेलीब्रेशन एडिशन' भी बाजार में उतारा है।

Mercedes-Benz Maybach GLS India : मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी अल्ट्रा-लग्जरी एसयूवी, मेबैक GLS (Maybach GLS) के चाहने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में 42 लाख रुपये की भारी कटौती की है।

जो एसयूवी पहले 3.17 करोड़ रुपये में मिलती थी, अब वह 2.75 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में शोरूम पर उपलब्ध है। राहत की बात यह है कि दाम कम होने के बाद भी कार के फीचर्स या परफॉर्मेंस में कंपनी ने एक भी पेंच ढीला नहीं किया है।

पुणे में बनने से कैसे घटी कीमत?

इस बड़ी कटौती के पीछे सबसे बड़ा कारण ‘लोकल असेंबली’ है। मर्सिडीज-बेंज ने पुणे के चाकन प्लांट में मेबैक GLS का निर्माण शुरू कर दिया है। पहले यह कार पूरी तरह से विदेश से बनकर (CBU यूनिट) आती थी, जिस पर भारी-भरकम इम्पोर्ट टैक्स लगता था। अब भारत में ही असेंबल होने से टैक्स और लॉजिस्टिक लागत कम हो गई है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को कीमत में गिरावट के तौर पर मिला है।

गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका के अलावा भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश बन गया है, जहां मेबैक GLS को स्थानीय स्तर पर बनाया जा रहा है।

सेलीब्रेशन एडिशन भी हुआ लॉन्च

मर्सिडीज ने भारत में लोकल प्रोडक्शन शुरू होने की खुशी में ‘मेबैक GLS सेलीब्रेशन एडिशन’ (Celebration Edition) भी पेश किया है। इसकी कीमत 4.10 करोड़ रुपये रखी गई है। यह एक लिमिटेड एडिशन है, जिसे कंपनी ने भारतीय बाजार में इस मॉडल की पुरानी सफलता को देखते हुए खास ग्राहकों के लिए उतारा है।

पावर और परफॉर्मेंस वही पुरानी

सस्ती होने का मतलब यह नहीं है कि इंजन में कोई बदलाव हुआ है। मेबैक GLS 600 में वही दमदार 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन मौजूद है। यह 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है।

इंजन 550bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ, यह भारी-भरकम एसयूवी सिर्फ 4.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है।

राजसी ठाठ और हाई-टेक फीचर्स

इंटीरियर के मामले में मेबैक GLS का कोई मुकाबला नहीं है। इसमें पिछली सीटों पर बैठने वालों के लिए मसाज फंक्शन, रिक्लाइनिंग सीट्स, अलग एंटरटेनमेंट स्क्रीन और इलेक्ट्रिक सनब्लाइंड्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। डैशबोर्ड पर दो 12.3-इंच की स्क्रीन और 13-स्पीकर वाला बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम केबिन को सिनेमा हॉल जैसा अनुभव देता है।

सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा और एयरमैटिक एयर सस्पेंशन दिया गया है, जो खराब रास्तों पर भी झटके महसूस नहीं होने देता। बाजार में इसका सीधा मुकाबला रेंज रोवर और बेंटली बेंटागा जैसी गाड़ियों से है।

Gurcharan Singh

गुरचरण सिंह ऑटोमोबाइल जगत की एक विश्वसनीय आवाज़ हैं। ऑटोमोबाइल सेल्स में 7 वर्षों के व्यावहारिक अनुभव के साथ, उन्हें न केवल गाड़ियों के तकनीकी पहलुओं की समझ है, बल्कि वे ग्राहकों की जरूरतों को भी बखूबी पहचानते हैं। गुरचरण अपने लेखन के माध्यम से जटिल ऑटोमोटिव जानकारियों को सरल भाषा में पाठकों तक पहुंचाते हैं, जिससे उन्हें अपनी ड्रीम कार चुनने में आसानी होती है। जब वे नहीं लिख रहे होते, तो वे अक्सर नई लॉन्च हुई कारों की टेस्ट ड्राइव करते हुए पाए जाते हैं।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading