Visa Free Countries For India : हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026 के ताजा आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. इस बार भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए अच्छी खबर है.
वैश्विक रैंकिंग में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत करते हुए 5 पायदान की छलांग लगाई है. पिछले साल 85वें स्थान पर रहने वाला भारत अब 80वें स्थान पर पहुंच गया है. इस रैंक पर भारत के साथ अल्जीरिया भी शामिल है.
बिना वीजा इन देशों में मिलेगी एंट्री
रैंकिंग में इस सुधार का सीधा असर अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुगमता पर पड़ेगा. अब भारतीय नागरिक दुनिया के 55 देशों में बिना पहले से वीजा लिए यात्रा कर सकते हैं.
इसमें पूरी तरह वीजा-फ्री एंट्री, वीजा ऑन अराइवल और इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (ETA) जैसी सुविधाएं शामिल हैं. यह बदलाव उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो अक्सर विदेश यात्रा करते हैं या छुट्टियों की योजना बना रहे हैं.
किन देशों में घूमना हुआ आसान?
भारतीय पर्यटकों के बीच लोकप्रिय कई देश इस लिस्ट में शामिल हैं. एशिया, अफ्रीका, कैरेबियन और ओशिनिया जैसे क्षेत्रों में भारतीय पासपोर्ट का दायरा बढ़ा है.
- वीजा-फ्री देश: थाईलैंड, मलेशिया, मॉरीशस, नेपाल, बारबाडोस, फिजी और सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइंस.
- वीजा ऑन अराइवल/ETA: इंडोनेशिया, मालदीव, श्रीलंका, केन्या, जॉर्डन और फिलीपींस.
दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट
वैश्विक स्तर पर एशियाई देशों का दबदबा कायम है. सिंगापुर लगातार दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बना हुआ है, जिसके नागरिक 192 देशों में बिना वीजा जा सकते हैं. जापान और साउथ कोरिया 188 देशों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भी लंबी छलांग लगाई है और वह 184 देशों तक पहुंच के साथ 5वें स्थान पर आ गया है. यूरोप के कई देश जैसे फ्रांस, जर्मनी और इटली भी टॉप रैंकिंग में अपनी जगह बनाए हुए हैं.



















