होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगरेसिपीजब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Visa Free Countries For India : अब बिना वीजा 55 देशों में कर सकेंगे यात्रा, सिर्फ टिकट कटाओ और उड़ चलो

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026 की ताजा रिपोर्ट में भारतीय पासपोर्ट की ताकत बढ़ी है. भारत 5 पायदान की छलांग लगाकर अब 80वें स्थान पर पहुंच गया है. इस सुधार के साथ भारतीय नागरिक अब दुनिया के 55 देशों में बिना पूर्व वीजा के आसानी से यात्रा कर सकेंगे.

Published on: January 16, 2026 9:58 AM
Visa Free Countries For India : अब बिना वीजा 55 देशों में कर सकेंगे यात्रा, सिर्फ टिकट कटाओ और उड़ चलो
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026 में भारत की रैंकिंग सुधरकर 80वीं हो गई है.
  • भारतीय अब 55 देशों में वीजा-फ्री या वीजा ऑन अराइवल पर जा सकते हैं.
  • सिंगापुर का पासपोर्ट 192 देशों में एक्सेस के साथ दुनिया में सबसे ताकतवर है.
  • थाईलैंड, मलेशिया और मालदीव जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल लिस्ट में शामिल हैं.

Visa Free Countries For India : हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026 के ताजा आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. इस बार भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए अच्छी खबर है.

वैश्विक रैंकिंग में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत करते हुए 5 पायदान की छलांग लगाई है. पिछले साल 85वें स्थान पर रहने वाला भारत अब 80वें स्थान पर पहुंच गया है. इस रैंक पर भारत के साथ अल्जीरिया भी शामिल है.

बिना वीजा इन देशों में मिलेगी एंट्री

रैंकिंग में इस सुधार का सीधा असर अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुगमता पर पड़ेगा. अब भारतीय नागरिक दुनिया के 55 देशों में बिना पहले से वीजा लिए यात्रा कर सकते हैं.

इसमें पूरी तरह वीजा-फ्री एंट्री, वीजा ऑन अराइवल और इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (ETA) जैसी सुविधाएं शामिल हैं. यह बदलाव उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो अक्सर विदेश यात्रा करते हैं या छुट्टियों की योजना बना रहे हैं.

किन देशों में घूमना हुआ आसान?

भारतीय पर्यटकों के बीच लोकप्रिय कई देश इस लिस्ट में शामिल हैं. एशिया, अफ्रीका, कैरेबियन और ओशिनिया जैसे क्षेत्रों में भारतीय पासपोर्ट का दायरा बढ़ा है.

  • वीजा-फ्री देश: थाईलैंड, मलेशिया, मॉरीशस, नेपाल, बारबाडोस, फिजी और सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइंस.
  • वीजा ऑन अराइवल/ETA: इंडोनेशिया, मालदीव, श्रीलंका, केन्या, जॉर्डन और फिलीपींस.

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट

वैश्विक स्तर पर एशियाई देशों का दबदबा कायम है. सिंगापुर लगातार दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बना हुआ है, जिसके नागरिक 192 देशों में बिना वीजा जा सकते हैं. जापान और साउथ कोरिया 188 देशों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भी लंबी छलांग लगाई है और वह 184 देशों तक पहुंच के साथ 5वें स्थान पर आ गया है. यूरोप के कई देश जैसे फ्रांस, जर्मनी और इटली भी टॉप रैंकिंग में अपनी जगह बनाए हुए हैं.

Rajat Sharma

रजत शर्मा बतौर ऑथर करीब 3 साल से दून हॉराइज़न से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से देहरादून (उत्तराखंड) के रहने वाले रजत शर्मा दून हॉराइज़न में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखते हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय रजत ने यहां से पहले कई और मीडिया संस्थानों में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading