Chardham Yatra 2026 : ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप में शनिवार को चारधाम यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर पहली उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने स्पष्ट किया कि इस बार यात्रा को और अधिक सुगम और अनुशासित बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
सबसे बड़ा बदलाव दर्शन व्यवस्था में किया गया है, जिसके तहत अब चारों धामों के मंदिर परिसर के भीतर मोबाइल फोन और कैमरे ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
मंदिर परिसरों में क्यों लगा प्रतिबंध?
बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि पिछले यात्रा सीजन में मंदिर परिसरों के भीतर रील बनाने, वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो खींचने के कारण दर्शन व्यवस्था में काफी बाधा उत्पन्न हुई थी। इसे देखते हुए गढ़वाल आयुक्त ने निर्देश दिए कि इस वर्ष से यह नियम सख्ती से लागू होगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंदिर परिसरों के बाहर श्रद्धालुओं के मोबाइल और कैमरे सुरक्षित रखने (लॉकर/क्लॉक रूम) की अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करें।
7 दिन में टेंडर, फास्ट ट्रैक पर काम
आयुक्त ने यात्रा मार्ग से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को दो टूक कहा कि तैयारियों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा से जुड़े अत्यावश्यक कार्यों की छंटनी कर अगले एक सप्ताह के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
टेंडर होते ही ‘फास्ट ट्रैक मोड’ में काम शुरू किया जाना चाहिए। बजट की चिंता न करने की बात कहते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि जिलों की मांग के अनुरूप जल्द धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी।
एक महीने में चकाचक होंगी सड़कें
पिछले साल भारी बारिश के कारण चारधाम मार्गों पर कई जगह मलबा जमा हो गया था और यातायात अस्थायी तौर पर बहाल किया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए गढ़वाल आयुक्त ने एनएच, लोक निर्माण विभाग और बीआरओ को निर्देश दिए कि सड़कों पर पड़े मलबे को प्राथमिकता के आधार पर हटाकर एक महीने के भीतर मार्गों को पूरी तरह सुचारू किया जाए। साथ ही पार्किंग क्षमता बढ़ाने और पैदल मार्गों को सुधारने पर भी विशेष जोर दिया गया।
यात्रा का शेड्यूल और पिछली उपलब्धियां
गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि यद्यपि कपाट खुलने की आधिकारिक तिथियां अभी घोषित नहीं हुई हैं, लेकिन यात्रा अप्रैल माह से शुरू होने की संभावना है। परंपरा के अनुसार, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया पर खुलते हैं।
वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर और बदरीनाथ धाम की तिथि बसंत पंचमी पर तय की जाएगी।
विगत वर्ष 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की थी। इस बार भी भीड़ को देखते हुए बिजली, पानी, स्वास्थ्य, हेली सेवा और 24 घंटे आपदा कंट्रोल रूम को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। बैठक में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप सहित संबंधित जिलों के जिलाधिकारी और एसएसपी मौजूद रहे।



















