Uttarakhand Weather Forecast : उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य में 17 से 23 जनवरी तक मौसम में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र ने जहां पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है, वहीं मैदानी इलाकों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटे: कहां होगी बर्फबारी?
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में मौसम का असर सबसे ज्यादा दिखेगा। इन जिलों में 3400 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। बीते 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पाला गिरने से ठंडक पहले ही बढ़ चुकी है।
विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तराखंड के कुछ इलाकों में ‘कोल्ड डे’ यानी दिन के समय भी अत्यधिक ठंड रहने की संभावना जताई है।
मैदानी जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच मैदानी जिले कोहरे की चादर में लिपटे रहेंगे। 18 जनवरी को हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। दृश्यता (विजिबिलिटी) कम होने के कारण यातायात पर असर पड़ सकता है।
19-20 को सूखा, फिर 21 से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 19 और 20 जनवरी को बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, इन दोनों दिन भी मैदानी जिलों में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा।
राहत के ये दो दिन बीतते ही 21 जनवरी से मौसम फिर बदलेगा। 21, 22 और 23 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर दोबारा शुरू होगा। 22 जनवरी को शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरे की समस्या बनी रहेगी।



















