India Car Sales 2025 Ranking : भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ग्राहकों की पहली पसंद वही है। साल 2025 के बिक्री आंकड़े बताते हैं कि मारुति ने देश की ओवरऑल कार सेल्स में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
Mahindra XUV 7XO: इंजन वही लेकिन चाल नई, सस्पेंशन में हुआ यह बड़ा बदलाव
कंपनी ने बीते साल कुल 17,86,226 ग्राहकों को अपनी गाड़ियां बेचीं। सालाना आधार पर देखें तो मारुति की बिक्री में 39.91 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
महिंद्रा और टाटा के बीच कड़ी टक्कर
बिक्री की इस रेस में सबसे चौंकाने वाला प्रदर्शन महिंद्रा का रहा। महिंद्रा ने टाटा मोटर्स और हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान कब्जा लिया है।

कंपनी ने 13.25 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ कुल 5,92,771 यूनिट कारें बेचीं। वहीं, टाटा मोटर्स तीसरे नंबर पर रही। टाटा ने इस दौरान 12.68 फीसदी की ग्रोथ के साथ 5,67,607 गाड़ियों की बिक्री की।
चौथे नंबर पर खिसकी हुंडई
लंबे समय तक दूसरे नंबर की दावेदार रही हुंडई इस बार चौथे पायदान पर रही। हुंडई ने 12.50 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की और कुल 5,59,558 यूनिट्स की बिक्री की। पांचवें नंबर पर जापानी कंपनी टोयोटा ने जगह बनाई। टोयोटा ने 7.17 फीसदी की ग्रोथ के साथ साल भर में 3,20,703 कारें भारतीय सड़कों पर उतारीं।
अन्य कंपनियों का प्रदर्शन
छठे स्थान पर किआ (Kia) रही, जिसने 5.79 फीसदी की बढ़त के साथ 2,59,043 यूनिट्स बेचीं। सातवें नंबर पर स्कोडा फॉक्सवैगन रही, जिसकी झोली में 1,08,277 यूनिट्स की बिक्री आई।
आठवें नंबर पर एमजी मोटर्स ने 65,614 यूनिट्स बेचीं। नौवें स्थान पर होंडा (62,576 यूनिट्स) और दसवें नंबर पर रेनॉल्ट रही, जिसने 0.81 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 36,420 कारें बेचीं।
KTM RC 160 : युवाओं के लिए KTM का नया तोहफा, कम बजट में मिलेगी सुपरबाइक्स जैसी फीलिंग














