होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

India Car Sales 2025 Ranking : टाटा या हुंडई नहीं, 2025 में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बनी महिंद्रा

वर्ष 2025 में मारुति सुजुकी ने 17.86 लाख से अधिक कारों की बिक्री के साथ भारतीय बाजार में अपना दबदबा कायम रखा है। बिक्री के मामले में महिंद्रा ने दूसरा और टाटा मोटर्स ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि हुंडई चौथे नंबर पर रही।

Published on: January 9, 2026 3:22 PM
India Car Sales 2025 Ranking : टाटा या हुंडई नहीं, 2025 में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बनी महिंद्रा
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • मारुति सुजुकी ने 2025 में 39.91% की भारी बढ़त के साथ 17,86,226 कारें बेचीं।
  • महिंद्रा ने 5.92 लाख यूनिट्स बेचकर हुंडई और टाटा को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान पाया।
  • टाटा मोटर्स 5.67 लाख यूनिट्स के साथ तीसरे और हुंडई 5.59 लाख यूनिट्स के साथ चौथे नंबर पर रही।
  • टोयोटा ने 7.17% की सालाना बढ़त दर्ज करते हुए टॉप 5 में अपनी जगह बनाई।

India Car Sales 2025 Ranking : भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ग्राहकों की पहली पसंद वही है। साल 2025 के बिक्री आंकड़े बताते हैं कि मारुति ने देश की ओवरऑल कार सेल्स में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

Mahindra XUV 7XO: इंजन वही लेकिन चाल नई, सस्पेंशन में हुआ यह बड़ा बदलाव

कंपनी ने बीते साल कुल 17,86,226 ग्राहकों को अपनी गाड़ियां बेचीं। सालाना आधार पर देखें तो मारुति की बिक्री में 39.91 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

महिंद्रा और टाटा के बीच कड़ी टक्कर

बिक्री की इस रेस में सबसे चौंकाने वाला प्रदर्शन महिंद्रा का रहा। महिंद्रा ने टाटा मोटर्स और हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान कब्जा लिया है।

India Car Sales 2025 Ranking
India Car Sales 2025 Ranking

कंपनी ने 13.25 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ कुल 5,92,771 यूनिट कारें बेचीं। वहीं, टाटा मोटर्स तीसरे नंबर पर रही। टाटा ने इस दौरान 12.68 फीसदी की ग्रोथ के साथ 5,67,607 गाड़ियों की बिक्री की।

चौथे नंबर पर खिसकी हुंडई

लंबे समय तक दूसरे नंबर की दावेदार रही हुंडई इस बार चौथे पायदान पर रही। हुंडई ने 12.50 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की और कुल 5,59,558 यूनिट्स की बिक्री की। पांचवें नंबर पर जापानी कंपनी टोयोटा ने जगह बनाई। टोयोटा ने 7.17 फीसदी की ग्रोथ के साथ साल भर में 3,20,703 कारें भारतीय सड़कों पर उतारीं।

अन्य कंपनियों का प्रदर्शन

छठे स्थान पर किआ (Kia) रही, जिसने 5.79 फीसदी की बढ़त के साथ 2,59,043 यूनिट्स बेचीं। सातवें नंबर पर स्कोडा फॉक्सवैगन रही, जिसकी झोली में 1,08,277 यूनिट्स की बिक्री आई।

आठवें नंबर पर एमजी मोटर्स ने 65,614 यूनिट्स बेचीं। नौवें स्थान पर होंडा (62,576 यूनिट्स) और दसवें नंबर पर रेनॉल्ट रही, जिसने 0.81 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 36,420 कारें बेचीं।

KTM RC 160 : युवाओं के लिए KTM का नया तोहफा, कम बजट में मिलेगी सुपरबाइक्स जैसी फीलिंग

Gurcharan Singh

गुरचरण सिंह ऑटोमोबाइल जगत की एक विश्वसनीय आवाज़ हैं। ऑटोमोबाइल सेल्स में 7 वर्षों के व्यावहारिक अनुभव के साथ, उन्हें न केवल गाड़ियों के तकनीकी पहलुओं की समझ है, बल्कि वे ग्राहकों की जरूरतों को भी बखूबी पहचानते हैं। गुरचरण अपने लेखन के माध्यम से जटिल ऑटोमोटिव जानकारियों को सरल भाषा में पाठकों तक पहुंचाते हैं, जिससे उन्हें अपनी ड्रीम कार चुनने में आसानी होती है। जब वे नहीं लिख रहे होते, तो वे अक्सर नई लॉन्च हुई कारों की टेस्ट ड्राइव करते हुए पाए जाते हैं।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading