Mercedes-Benz India Sales 2025 : मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारतीय बाजार में अपनी बादशाहत एक बार फिर साबित कर दी है। साल 2025 के बिक्री आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने कुल 19,007 कारों की रिटेल बिक्री दर्ज की है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ मर्सिडीज-बेंज लगातार 11वें साल भारत की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता बन गई है।
रेस में बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भी कड़ी टक्कर दी और अपने दोनों ब्रांड्स (BMW और MINI) को मिलाकर 18,001 यूनिट्स बेचीं, जिससे वह दूसरे स्थान पर रही।
कमाई के मामले में रिकॉर्ड साल
कंपनी के लिए यह साल सिर्फ गाड़ियों की संख्या के लिहाज से ही नहीं, बल्कि कमाई (रेवेन्यू) के नजरिए से भी अब तक का सबसे बेहतरीन साल रहा। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने इस सफलता का श्रेय अपने मजबूत प्रोडक्ट लाइन-अप को दिया है।
एसयूवी और सेडान दोनों ही सेगमेंट में ग्राहकों की भारी मांग देखने को मिली। विशेष रूप से मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास (E-Class) ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और 2025 में भी यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी कार बनी रही।
करोड़ों की इलेक्ट्रिक कारों की दीवानगी
भारतीय रईसों में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) का क्रेज तेजी से बढ़ा है। मर्सिडीज-बेंज की ईवी बिक्री में सालाना आधार पर 12% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक हैरान करने वाला आंकड़ा यह है कि कंपनी द्वारा बेची गई 70% इलेक्ट्रिक कारों की कीमत 1.25 करोड़ से 3.10 करोड़ रुपये के बीच थी।
EQS SUV सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बनकर उभरी। इसके अलावा EQS Maybach SUV और G580 जैसे अल्ट्रा-लग्जरी मॉडल्स को भी ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया।
एएमजी और टॉप-एंड मॉडल्स की रफ्तार
महंगी और पावरफुल कारों के सेगमेंट में भी मर्सिडीज ने बड़ी छलांग लगाई है। S-Class, मर्सिडीज-मेबैक और AMG जैसे टॉप-एंड व्हीकल (TEV) पोर्टफोलियो की बिक्री में 11% का इजाफा हुआ।
कुल बिक्री में इन महंगी कारों की हिस्सेदारी 25% रही। वहीं, रफ्तार के शौकीनों ने AMG परफॉर्मेंस कारों पर जमकर भरोसा जताया, जिससे इस श्रेणी में 34% की ग्रोथ दर्ज हुई। AMG G63 और AMG GLC43 जैसे मॉडल्स की डिमांड सबसे ज्यादा रही।



















