Amazon Sale : अमेजन की ‘ग्रेट रिपब्लिक डे सेल’ 16 जनवरी से सभी ग्राहकों के लिए खुलने जा रही है। अगर आपका बजट टाइट है और आप 10 हजार रुपये के अंदर एक नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकती है।
कंपनी ने सेल शुरू होने से पहले ही सैमसंग, रेडमी, लावा और रियलमी जैसे ब्रांड्स की प्रभावी कीमतों का खुलासा कर दिया है।
5G स्मार्टफोन की रेस में ये हैं सबसे आगे
सस्ते 5G फोन की डिमांड को देखते हुए रेडमी ने अपना Redmi A4 5G मैदान में उतारा है। सेल में इसकी प्रभावी कीमत 8,299 रुपये होगी। इस फोन में स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट के साथ 50 मेगापिक्सेल का कैमरा और 120 हर्ट्ज का डिस्प्ले दिया गया है।
वहीं, Lava Bold N1 5G और भी सस्ता है, जिसे आप 7,249 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें ऑक्टाकोर 5G प्रोसेसर मिलता है।
सैमसंग ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। Samsung Galaxy M06 5G की प्रभावी कीमत 9,249 रुपये रखी गई है, जिसमें डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट लगा है। इसके अलावा, Lava Storm Play 5G भी इसी कीमत (9,249 रुपये) पर उपलब्ध है, जो डाइमेंसिटी 7060 चिपसेट और IP64 रेटिंग जैसी खूबियों के साथ आता है।
बड़ी बैटरी और डिस्प्ले का कॉम्बो
अगर आपकी प्राथमिकता बैटरी बैकअप है, तो Realme Narzo 80 Lite 4G एक मजबूत दावेदार है। 7,899 रुपये की कीमत वाले इस फोन में 6300mAh की जंबो बैटरी है, जो इस बजट में काफी कम देखने को मिलती है। साथ ही इसमें IP54 रेटिंग भी है।
सैमसंग का एक और मॉडल Galaxy M07 7,499 रुपये में मिलेगा। यह फोन अपने स्लिम डिजाइन (7.6 एमएम) और हीलियो G99 चिपसेट के लिए जाना जाएगा। वहीं, Redmi A5 को 6,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जिसमें 5200mAh की बैटरी और 32 मेगापिक्सेल का कैमरा सेटअप है।
सबसे किफायती विकल्प (6 हजार के करीब)
जिनका बजट बिल्कुल सीमित है, उनके लिए itel Zeno 20 Max लिस्ट का सबसे सस्ता फोन है। 5,799 रुपये में आने वाले इस फोन में 90 हर्ट्ज डिस्प्ले और डायनामिक बार जैसे फीचर्स हैं। इसके थोड़ा ऊपर Lava Bold N1 Pro है, जो 6,049 रुपये में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर कर रहा है।
सेल 16 जनवरी से लाइव होगी, इसलिए अपने पसंदीदा मॉडल और बैंक ऑफर्स को पहले से चेक कर लेना समझदारी होगी।



















