होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम सरकारी योजना 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगरेसिपीजब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Jio vs Airtel : एक रीचार्ज और 2027 तक छुट्टी, साथ में मिल रहे ये धांसू फायदे

रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नए वार्षिक प्लान्स पेश किए हैं, जो एक बार रीचार्ज करने पर साल 2027 तक की वैलिडिटी देते हैं। इन प्लान्स की कीमत 3,599 रुपये से शुरू होती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा के साथ Google Gemini Pro और Perplexity AI जैसे प्रीमियम डिजिटल सब्सक्रिप्शन भी शामिल हैं।

Published on: January 16, 2026 11:53 AM
Jio vs Airtel : एक रीचार्ज और 2027 तक छुट्टी, साथ में मिल रहे ये धांसू फायदे
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • एक रीचार्ज में पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा।
  • जियो के 3,599 रुपये वाले प्लान में 18 महीने का Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन फ्री।
  • एयरटेल के एनुअल प्लान्स में Perplexity Pro AI और Xstream का फायदा।
  • जियो और एयरटेल दोनों के 3,999 रुपये वाले प्लान में अतिरिक्त OTT और स्पोर्ट्स सब्सक्रिप्शन।

Jio vs Airtel : अगर आप उन मोबाइल यूजर्स में शामिल हैं जो हर महीने रीचार्ज की तारीख याद रखने से बचना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है।

देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों, रिलायंस जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) ने ऐसे एनुअल प्लान्स बाजार में उतारे हैं, जिन्हें अभी एक्टिवेट करने पर आपको सीधे साल 2027 में अगला रीचार्ज करना होगा। ये प्लान्स न सिर्फ कॉलिंग और डेटा देते हैं, बल्कि कई महंगे डिजिटल सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर कर रहे हैं।

Jio के प्लान में 35 हजार रुपये तक का फायदा

रिलायंस जियो ने 3,599 रुपये का वार्षिक प्लान पेश किया है। इसमें यूजर को पूरे 365 दिनों के लिए रोज 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही, रोज 100 SMS भी भेजे जा सकते हैं।

इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसका ‘Jio Special Offer’ है, जिसके तहत यूजर्स को करीब 35,100 रुपये की वैल्यू वाला 18 महीनों का Google Gemini Pro प्लान दिया जा रहा है। इसके अलावा JioTV, JioAICloud और एलिजिबल यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा भी इसमें शामिल है।

जियो का दूसरा बड़ा प्लान 3,999 रुपये का है। इसमें 3,599 वाले प्लान के सभी फायदों के साथ-साथ स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए खास इंतजाम किया गया है। 400 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पर कंपनी सालभर के लिए FanCode का सब्सक्रिप्शन दे रही है, जो इसे स्पोर्ट्स देखने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।

Airtel की जवाबी तैयारी और ऑफर्स

एयरटेल भी इस रेस में पीछे नहीं है। कंपनी का 3,599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर को रोज 2GB डेटा, 100 SMS और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।

तकनीकी रूप से अपडेट रहने वाले यूजर्स के लिए एयरटेल इसमें Perplexity Pro AI और Airtel Xstream का एक्सेस दे रहा है। साथ ही, 5G हैंडसेट यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं।

एयरटेल का दूसरा प्रीमियम प्लान 3,999 रुपये का है। इसमें पिछले प्लान के मुकाबले डेली डेटा लिमिट 2GB से बढ़ाकर 2.5GB कर दी गई है। मनोरंजन के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए, कंपनी इस प्लान के साथ सालभर के लिए JioHotstar (स्रोत के अनुसार) का मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है, जो इसे ज्यादा डेटा और ओटीटी कंटेंट चाहने वालों के लिए उपयोगी बनाता है।

Prateek Sharma

प्रतीक शर्मा एक तकनीक-प्रेमी लेखक हैं, जो मोबाइल और टेक्नोलॉजी जगत की गहरी समझ रखते हैं। इनोवेशन (नवाचार) के प्रति अपने जुनून के चलते, वह टेक्नोलॉजी के नवीनतम ट्रेंड्स, नए गैजेट लॉन्च और तकनीकी प्रगति पर विस्तृत व ज्ञानवर्धक लेख तैयार करते हैं। उनकी लेखन शैली की खासियत यह है कि वह जटिल तकनीकी विषयों को भी बेहद सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं। प्रतीक शर्मा पिछले चार वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading