Ola Shakti : इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने एनर्जी सेक्टर में बड़ी एंट्री ली है। कंपनी ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी स्थित अपनी गीगाफैक्ट्री से अपना पहला रेजिडेंशियल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) रोलआउट कर दिया है। इसे ‘Ola Shakti’ नाम दिया गया है। कंपनी का यह कदम उनके स्वदेशी 4680 भारत सेल प्लेटफॉर्म को बड़े स्तर पर ले जाने की रणनीति का हिस्सा है।
पुराने इन्वर्टर और जेनरेटर का स्मार्ट विकल्प ओला शक्ति को खास तौर पर भारतीय घरों, छोटे व्यवसायों (Small Businesses) और कृषि कार्यों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी इसे पुराने लेड-एसिड इन्वर्टर और प्रदूषण फैलाने वाले डीजल जेनरेटर के विकल्प के रूप में देख रही है।
यह एक पोर्टेबल और ऑन-डिमांड एनर्जी सॉल्यूशन है। यानी जरूरत पड़ने पर इसे आसानी से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। ओला का दावा है कि यह एक क्लीन और भरोसेमंद बैकअप पावर सोर्स है, जिसका रनिंग और मेंटेनेंस खर्च लगभग शून्य है।
फीचर्स: बिजली जाने पर पता भी नहीं चलेगा इस डिवाइस को भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें ‘जीरो मिलीसेकंड इंस्टेंट चेंजओवर’ की सुविधा दी गई है। इसका मतलब है कि बिजली गुल होते ही यह तुरंत बैकअप शुरू कर देता है, जिससे आपके काम में कोई रुकावट नहीं आती।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें ऑटोमोटिव-ग्रेड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बैटरियां IP67 रेटेड हैं, जो पूरी तरह स्पिल-प्रूफ हैं। आसान शब्दों में कहें तो इस पर धूल, पानी और मॉनसून की नमी का असर नहीं होता। यह सिस्टम 200V से 240V की वोल्टेज रेंज में बिना किसी दिक्कत के काम करता है।
स्मार्ट मॉनिटरिंग और ऐप सपोर्ट Ola Shakti सिर्फ एक बैटरी नहीं, बल्कि एक स्मार्ट डिवाइस है। यह रियल-टाइम में बैटरी स्टेटस और एनर्जी फ्लो की जानकारी देता है। इसमें दिया गया सिस्टम आपके बिजली इस्तेमाल करने के तरीके (पैटर्न) का विश्लेषण करता है और बिजली की खपत कम करने के सुझाव भी देता है।
क्षमता: AC से लेकर फार्म पंप तक चलेगा ओला ने इसे चार अलग-अलग कॉन्फिगरेशन में बाजार में उतारा है:
- 1kW / 1.5kWh
- 1kW / 3kWh
- 3kW / 5.2kWh
- 6kW / 9.1kWh
यह सिस्टम घर के एयर कंडीशनर (AC), फ्रिज, इंडक्शन कुकर, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट और यहां तक कि खेतों में इस्तेमाल होने वाले पंप को भी चलाने में सक्षम है। इसे चार्ज होने में लगभग दो घंटे का समय लगता है, और फुल लोड पर यह करीब 1.5 घंटे तक का बैकअप देता है। इसकी बुकिंग 999 रुपये में ओपन कर दी गई है।



















