रुद्रपुर : अपराधी चाहे कितनी भी दूर भाग ले, कानून के हाथ उसकी गिरेबान तक पहुंच ही जाते हैं। गदरपुर पुलिस ने इस कहावत को सच कर दिखाया है।नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने 2000 किलोमीटर की दौड़ लगाई।
Vinay Tyagi Murder : पेशी पर ले जाते वक्त गोलियों से भूना गया था गैंगस्टर, अब सीओ सिटी करेंगे जांच
आरोपी विवेक दास पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में एक निर्माणाधीन हाईवे के पास से दबोच लिया है।
पिता को फोन पर मिली थी धमकी
यह पूरा मामला 17 मई का है। गदरपुर निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ किसी काम से बाहर गए थे, लेकिन जब वे लौटे तो उनकी नाबालिग बेटी घर से गायब थी।
परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। इसी हताशा के बीच पिता के फोन पर विवेक दास नाम के युवक का कॉल आया। उसने साफ कहा कि उनकी बेटी उसके कब्जे में है और उन्हें ढूंढने की कोशिश न की जाए। इस धमकी के बाद 19 मई को पिता ने पुलिस को तहरीर दी।
पश्चिम बंगाल से अयोध्या तक पीछा
पुलिस ने तुरंत अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपी बेहद शातिर था और पुलिस को गुमराह करने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस की एक विशेष टीम ने उसका पीछा करना शुरू किया। आरोपी की लोकेशन कभी पश्चिम बंगाल तो कभी अयोध्या मिल रही थी।
Angel Chakma Murder Case : सीएम धामी ने पिता को किया फोन, कहा – ‘दोषियों को नहीं छोड़ेंगे’
इस लुका-छिपी के खेल में पुलिस टीम को करीब 2000 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा। पुलिस हर हाल में आरोपी को पकड़कर नाबालिग को सुरक्षित वापस लाना चाहती थी।
मोबाइल सर्विलांस और गिरफ्तारी
तकनीकी टीम लगातार आरोपी की डिजिटल एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए थी। मोबाइल सर्विलांस से अंततः यह पुष्टि हुई कि विवेक दास अयोध्या में एक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे (NH) के पास छिपा है।
गदरपुर पुलिस ने बिना वक्त गंवाए वहां दबिश दी और रामपुर हेलवारा पोस्ट के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस तत्परता ने पीड़ित परिवार को राहत दी है।













