देहरादून : भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान (Manveer Singh Chauhan) ने पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर जनपद उत्तरकाशी में पर्यटन और सड़क संपर्क को मजबूत करने के लिए एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
Uttarakhand BJP vs Congress : मंत्रियों का रास्ता रोकने पर भड़की भाजपा, कांग्रेस को दी खुली चेतावनी
इस बैठक में नौगांव और चिन्यालीसौड़ विकासखंडों में नए पर्यटक आवास गृह बनाने और दूरदराज के गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया।
6 किमी के ट्रैक से बदलेगी तस्वीर
चौहान ने मंत्री के समक्ष सेममुखेम से सप्तसेम पर्यटन मार्ग को ‘ट्रेक ऑफ द ईयर 2026’ घोषित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत जगड़गांव, दिचली और बनकोट तक वाहन से पहुंचने की सुविधा है, जिसकी दूरी 28 किलोमीटर है।
लेकिन, यहां से सेममुखेम और सप्तसेम की दूरी मात्र 6 किलोमीटर है, जिसे पैदल तय करना पड़ता है। इस रूट को ‘ट्रेक ऑफ द ईयर’ का दर्जा मिलने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां तेज होंगी और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
पर्यटक आवास और बुनियादी ढांचे की मांग
ज्ञापन में विकासखंड नौगांव के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं के विस्तार की बात कही गई है। चौहान ने राजगढ़ी, सरनौल स्थित मां रेणुका देवी मंदिर और थान में श्री जमदग्नि ऋषि आश्रम में पर्यटक आवास गृह (Tourist Guest House) के निर्माण की स्वीकृति मांगी। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ठहरने की बेहतर व्यवस्था मिल सकेगी।
सड़कों और पुलों के निर्माण पर जोर
मनवीर चौहान ने नौगांव और चिन्यालीसौड़ के कई गांवों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सड़कों की लिस्ट भी मंत्री को सौंपी। प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
- मसाल गांव, गंगटाड़ी, पालर-मस्सू, पौल गांव, रौतल और मुर्खिल में मार्ग निर्माण।
- मसाल गांव-गंगटाड़ी मोटर मार्ग पर पुल निर्माण की स्वीकृति।
- ग्राम पालर-मस्सू से फरी तक मोटर मार्ग का निर्माण।
- ग्राम सभा पौल गांव में स्वीकृत सड़क का सर्वे बदलना और रौंतल से मुरखील मोटर मार्ग को मंजूरी।
चौहान ने मंत्री को बताया कि इन सड़कों के बनने से गांवों से रिवर्स पलायन की संभावना बढ़ेगी और विकास की गति तेज होगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इन मांगों को गंभीरता से सुना और शीघ्र स्वीकृति का आश्वासन दिया।
देहरादून में 79 जर्जर स्कूलों पर चलेगा बुलडोजर, DM Savin Bansal का बड़ा फैसला



















