Night Skincare Routine : हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा खिली-खिली और जवां नजर आए। इस चाहत को पूरा करने के लिए लोग अक्सर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इनसे पैसे और समय की बर्बादी ही हाथ लगती है।
अगर तमाम कोशिशों के बाद भी त्वचा पर मनचाहा असर नहीं दिख रहा है, तो कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।
रात को सोने से पहले गुलाबजल, ग्लिसरीन, विटामिन-ई और जोजोबा ऑयल का सही इस्तेमाल त्वचा को लंबी उम्र तक जवां बनाए रख सकता है।
गुलाबजल: नेचुरल टोनर का काम
त्वचा की खूबसूरती के लिए गुलाबजल का प्रयोग दशकों से होता आ रहा है। यह एक बेहतरीन नेचुरल टोनर है जो स्किन के पीएच लेवल (pH Levels) को संतुलित रखने में मदद करता है।
इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा के खुले रोमछिद्र (Pores) टाइट होते हैं और चेहरे के दाग-धब्बों में कमी आती है।
ग्लिसरीन से मिलती है नमी
ग्लिसरीन एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है। इसका नियमित उपयोग त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट बनी रहती है।
अगर चेहरे पर उम्र बढ़ने के संकेत जैसे झुर्रियां दिखने लगी हैं या त्वचा बहुत ज्यादा रूखी रहती है, तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल काफी राहत पहुंचा सकता है।
विटामिन-ई और जोजोबा ऑयल के फायदे
त्वचा की देखभाल में विटामिन-ई ऑयल का महत्व किसी से छिपा नहीं है। यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ ग्लोइंग भी बनाता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे की महीन रेखाएं (Fine Lines) कम होती हैं।
वहीं, जोजोबा ऑयल में भरपूर मात्रा में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा में नमी बरकरार रखता है और उम्र के असर को कम करने में सहायक है।
घर पर ऐसे तैयार करें फेस सीरम
इन चारों चीजों को मिलाकर एक प्रभावी फेस मास्क या सीरम तैयार किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए कांच की एक साफ बोतल लें। इसमें एक चम्मच विटामिन-ई ऑयल, एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच जोजोबा ऑयल डालें।
जब ये तीनों तेल अच्छे से मिल जाएं, तो इसमें 100 एमएल गुलाबजल मिलाएं। इस मिश्रण को किसी ठंडी और साफ जगह पर रखें। रात को फेसवॉश करने के बाद सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
Homemade Beetroot Lip Balm : चुकंदर और घी से घर पर बनाएं ये नेचुरल लिप बाम , होंठ बनेंगे सॉफ्ट-शाइनी














