विकासनगर : सोमवार का दिन ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत लेकर आया। सरकार की ‘प्रशासन गांव की ओर’ मुहिम के तहत ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में अधिकारियों ने तत्परता दिखाई।
उप जिलाधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में लगे इस शिविर में 1590 लाभार्थियों को अलग-अलग सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया। राज्यमंत्री श्याम अग्रवाल और विधायक मुन्ना सिंह चौहान की मौजूदगी में प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि लोग खाली हाथ न लौटें।
शिकायतों का तत्काल समाधान
शिविर में सबसे ज्यादा जोर समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर रहा। ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने कुल 65 शिकायतें रखीं। अच्छी बात यह रही कि इनमें से 35 शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। ये शिकायतें मुख्य रूप से बिजली, पानी, सड़क, राशन कार्ड और कूड़ा निस्तारण से जुड़ी थीं।
Angel Chakma : सीएम धामी खुद कर रहे निगरानी, 5 गिरफ्तार और परिवार को चेक जारी
उप जिलाधिकारी ने बाकी बची शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि जनता को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें, इसलिए पेंडिंग मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।
सेहत और खेती पर विशेष फोकस
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह सक्रिय नजर आईं। एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विंग ने मिलकर 350 से ज्यादा लोगों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवाइयां दीं। वहीं, किसानों के लिए भी यह शिविर फायदेमंद साबित हुआ।
कृषि और उद्यान विभाग ने 74 किसानों को कृषि यंत्र, बीज और पीएम किसान निधि का लाभ दिया। पशुपालन विभाग ने भी 79 पशुपालकों को जानवरों के लिए जरूरी दवाएं उपलब्ध कराईं। रीप परियोजना और डेयरी विभाग के स्टॉल पर भी भीड़ जुटी रही।
Uttarakhand : उत्तराखंड के किसानों को 90 करोड़ की सौगात, अब जंगली जानवर नहीं कर पाएंगे फसल बर्बाद
पेंशन और राशन कार्ड की उलझनें दूर
समाज कल्याण विभाग ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए 46 पात्र लोगों की पेंशन स्वीकृत कर दी, जिससे बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को बड़ी राहत मिली। जिला पूर्ति विभाग ने 45 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी प्रक्रिया पूरी कराई। पंचायती राज विभाग ने रिकॉर्ड 142 मामलों का निस्तारण किया, जबकि राजस्व विभाग ने 15 जरूरी प्रमाण पत्र जारी किए।
युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए सेवायोजन विभाग ने 25 छात्रों को करियर काउंसलिंग भी दी। शिविर में ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।













