Viral Video : रेलवे के जनरल कोच में पैर रखने की जगह मिल जाना भी गनीमत मानी जाती है। इसी आपाधापी के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों का पुलिस और इंसानियत पर भरोसा गहरा कर दिया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक भारतीय पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी से आगे बढ़कर एक बेसहारा परिवार की मदद करते नजर आ रहे हैं।
भीड़ के बीच बेबस परिवार
सफर के दौरान जनरल बोगी में जबरदस्त भीड़ थी। हालात ये थे कि छोटे बच्चों के साथ दो महिलाएं ट्रेन के दरवाजे के पास जमीन पर बैठी थीं। चारों तरफ यात्रियों का हुजूम था और उनके पास पैर फैलाने तक की जगह नहीं थी।
दरवाजे के पास बैठना वैसे भी खतरे से खाली नहीं होता, ऊपर से गोद में मासूम बच्चे। यह स्थिति बेहद नाजुक और असुरक्षित थी।
वर्दी का फर्ज और इंसानियत
तभी ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने सिर्फ नियम का डंडा नहीं चलाया, बल्कि संवेदनशीलता दिखाई। पुलिसकर्मी ने समझदारी से काम लिया और कोच में बैठे अन्य यात्रियों से बात की।
उन्होंने लोगों को थोड़ा एडजस्ट होने के लिए मनाया और भीड़ के बीच उस परिवार के लिए जगह बनवाई। अधिकारी ने महिलाओं और बच्चों को दरवाजे के खतरनाक हिस्से से हटाकर कोच के अंदर सुरक्षित स्थान पर बैठाया।
लोग बोले- यही है सच्ची सेवा
पुलिसकर्मी की इस तत्परता ने यात्रियों का ही नहीं, बल्कि इंटरनेट पर भी सबका दिल जीत लिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक अधिकारी की सूझबूझ ने एक तनावपूर्ण सफर को सुरक्षित बना दिया।
लोग इसे पुलिसिंग की असली परिभाषा बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वर्दी सिर्फ रौब दिखाने के लिए नहीं, बल्कि कमजोरों की रक्षा के लिए होती है। वहीं दूसरे ने कहा कि इस अधिकारी ने साबित कर दिया कि वर्दी के पीछे भी इंसानियत धड़कती है।












