होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगरेसिपीजब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Viral Video : जनरल कोच के दरवाजे पर बैठी थी मां, पुलिसकर्मी ने जो किया वह जीत लेगा आपका दिल

भारतीय रेलवे के जनरल कोच में सफर करना किसी जंग से कम नहीं होता, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने इस सफर की तस्वीर बदल दी है। एक पुलिसकर्मी ने भीड़भाड़ के बीच दरवाजे पर बैठी दो महिलाओं और उनके बच्चों को सुरक्षित सीट दिलाकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। यह वीडियो साबित करता है कि खाकी वर्दी के पीछे एक संवेदनशील दिल भी धड़कता है।

Published on: January 12, 2026 10:14 PM
Viral Video : जनरल कोच के दरवाजे पर बैठी थी मां, पुलिसकर्मी ने जो किया वह जीत लेगा आपका दिल
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • खचाखच भरे जनरल कोच के दरवाजे पर बैठी थीं बच्चों के साथ दो महिलाएं।
  • ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने यात्रियों को समझाकर परिवार के लिए सीट का इंतजाम किया।
  • सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ, कहा- वर्दी का असली मकसद यही है।

Viral Video : रेलवे के जनरल कोच में पैर रखने की जगह मिल जाना भी गनीमत मानी जाती है। इसी आपाधापी के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों का पुलिस और इंसानियत पर भरोसा गहरा कर दिया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक भारतीय पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी से आगे बढ़कर एक बेसहारा परिवार की मदद करते नजर आ रहे हैं।

भीड़ के बीच बेबस परिवार

सफर के दौरान जनरल बोगी में जबरदस्त भीड़ थी। हालात ये थे कि छोटे बच्चों के साथ दो महिलाएं ट्रेन के दरवाजे के पास जमीन पर बैठी थीं। चारों तरफ यात्रियों का हुजूम था और उनके पास पैर फैलाने तक की जगह नहीं थी।

दरवाजे के पास बैठना वैसे भी खतरे से खाली नहीं होता, ऊपर से गोद में मासूम बच्चे। यह स्थिति बेहद नाजुक और असुरक्षित थी।

वर्दी का फर्ज और इंसानियत

तभी ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने सिर्फ नियम का डंडा नहीं चलाया, बल्कि संवेदनशीलता दिखाई। पुलिसकर्मी ने समझदारी से काम लिया और कोच में बैठे अन्य यात्रियों से बात की।

उन्होंने लोगों को थोड़ा एडजस्ट होने के लिए मनाया और भीड़ के बीच उस परिवार के लिए जगह बनवाई। अधिकारी ने महिलाओं और बच्चों को दरवाजे के खतरनाक हिस्से से हटाकर कोच के अंदर सुरक्षित स्थान पर बैठाया।

लोग बोले- यही है सच्ची सेवा

पुलिसकर्मी की इस तत्परता ने यात्रियों का ही नहीं, बल्कि इंटरनेट पर भी सबका दिल जीत लिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक अधिकारी की सूझबूझ ने एक तनावपूर्ण सफर को सुरक्षित बना दिया।

लोग इसे पुलिसिंग की असली परिभाषा बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वर्दी सिर्फ रौब दिखाने के लिए नहीं, बल्कि कमजोरों की रक्षा के लिए होती है। वहीं दूसरे ने कहा कि इस अधिकारी ने साबित कर दिया कि वर्दी के पीछे भी इंसानियत धड़कती है।

Gudiya Sagar

गुडिया सागर एक समर्पित और रचनात्मक कंटेंट राइटर हैं, जो पिछले 1 वर्ष से 'दून हॉराइज़न' के साथ कार्यरत हैं। उन्हें डिजिटल मीडिया में ट्रेंडिंग और वायरल विषयों पर लेखन का विशेष अनुभव है। गुडिया समसामयिक मुद्दों, सोशल मीडिया ट्रेंड्स और पाठकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए प्रभावशाली और तथ्यपरक कंटेंट तैयार करती हैं। उनका उद्देश्य पाठकों तक तेज़, विश्वसनीय और रोचक जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading