Sapna Choudhary : सपना चौधरी का नाम आते ही फैंस के जुबां पर सबसे पहले ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाना ही आता है। यह गाना रिलीज होने के 7 साल बाद भी अपनी चमक नहीं खो पाया है।
Muskan Baby Viral Dance : सपना चौधरी के गाने पर मुस्कान बेबी ने हिलाया स्टेज, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों सपना का इसी गाने पर एक पुराना स्टेज परफॉर्मेंस वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसे लोग 2025 में भी लूप पर देख रहे हैं।
स्टेज पर सपना की एनर्जी देख फैंस हुए बेकाबू
वायरल हो रहे इस वीडियो में सपना चौधरी ने टाइट फिटिंग सूट में गजब की फुर्ती दिखाई है। स्टेज पर उनकी एनर्जी और डांस मूव्स को देखकर वहां मौजूद भीड़ में भी जोश भर गया है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सपना के ठुमकों पर न सिर्फ युवा, बल्कि बुजुर्ग भी झूमने को मजबूर हो गए हैं। सपना जब भी इस गाने पर परफॉर्म करती हैं, यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक के फैंस हूटिंग किए बिना नहीं रह पाते।
शादियों का एंथम और रिकॉर्ड तोड़ व्यूज
‘तेरी आंख्या का यो काजल’ अब महज एक गाना नहीं, बल्कि हर शादी और पार्टी का एंथम बन चुका है। यूट्यूब पर इस वीडियो ने 630 मिलियन (63 करोड़) व्यूज का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।
इस ब्लॉकबस्टर हिट को डी.सी. मदाना ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल वीर दहिया ने लिखे हैं। म्यूजिक से लेकर सपना के डांस स्टेप्स तक, इस पैकेज का हर हिस्सा आज भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में छाया हुआ है।














