होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगरेसिपीजब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Dehradun Crime : जमीन के सौदे की खबर ने कराया कांड, देहरादून में ‘घर के भेदी’ ने बुलाए लुटेरे

देहरादून के पटेलनगर में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पीड़ित का अपना रिश्तेदार (बहनोई) ही इस साजिश का मास्टरमाइंड निकला। उसने सहारनपुर की एक जमीन के सौदे से मिलने वाले 1.80 करोड़ रुपये लूटने के लिए मुजफ्फरनगर के बदमाशों को बुलाया था। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी और हथियार बरामद किए हैं।

Published on: January 13, 2026 7:32 PM
Dehradun Crime : जमीन के सौदे की खबर ने कराया कांड, देहरादून में 'घर के भेदी' ने बुलाए लुटेरे
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • साजिश: बहनोई को लगा घर में करोड़ों रखे हैं, मुजफ्फरनगर से बुलाई गैंग।
  • विफलता: जमीन का सौदा रद्द होने से घर में नहीं मिला बड़ा कैश, सिर्फ एक लाख और जेवर लूटे।
  • बरामदगी: पुलिस ने 91,950 रुपये, दो तमंचे, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल चाकू जब्त किए।
  • गिरफ्तारी: तेलपुर चौक के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपियों को दबोचा।

Dehradun Crime : देहरादून पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र के मेहूंवाला में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात को सुलझा लिया है। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार किया है।

DM Savin Bansal : दो से ज्यादा हथियार रखने वालों की खैर नहीं, देहरादून DM ने निरस्त किए 54 लाइसेंस

पुलिस ने जिस गैंग को बेनकाब किया है, उसका सरगना कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का रिश्तेदार (फुफेरी बहन का पति) ही निकला। एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर गैंग और करोड़ों की टिप

पटेलनगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ कि घटना का मुख्य सूत्रधार बुशरान राणा है, जो मुजफ्फरनगर के खतौली का रहने वाला है।

बुशरान पीड़ित शराफत का रिश्तेदार है और अक्सर घर आता-जाता था। उसे जानकारी थी कि शराफत ने सहारनपुर में अपनी जमीन का सौदा करोड़ों में किया है और बयाने (Advance) के तौर पर उन्हें करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये मिलने वाले हैं।

इसी रकम पर हाथ साफ करने के लिए बुशरान ने मुजफ्फरनगर के अपने चार साथियों—आसिफ उर्फ बबलू, इरफान, राजकुमार और वासिफ के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। वह कपड़े की फेरी लगाने का काम करता था, जिससे उसे रास्तों और ठिकानों की अच्छी समझ थी।

Ankita Case : माता-पिता को छोड़ अनिल जोशी की FIR पर एक्शन क्यों? संगठनों ने घेरा

सौदा कैंसिल हुआ और प्लान फेल

8 जनवरी 2026 की रात को बुशरान अपने साथियों को लेकर शराफत के घर पहुंचा। उसने केवल घर की पहचान करवाई और खुद मौके से हट गया, ताकि कोई उसे पहचान न सके। इसके बाद उसके साथियों ने घर में घुसकर हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाया।

लुटेरों को उम्मीद थी कि घर में करोड़ों रुपये मिलेंगे। मगर, किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। शराफत का जमीन का सौदा आखिरी वक्त में कैंसिल हो गया था, जिस कारण वह बड़ी रकम घर पर नहीं आई थी। लुटेरे घर का कोना-कोना छानने के बाद महज एक लाख रुपये नकद और कुछ जेवरात लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र से मिली कामयाबी

घटना के बाद एसएसपी देहरादून ने पटेलनगर कोतवाली में कई टीमों का गठन किया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पुराने अपराधियों का सत्यापन शुरू किया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध तेलपुर चौक के पास देखे गए हैं।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा। इनके पास से लूटी गई रकम में से 91,950 रुपये, दो अवैध तमंचे (315 बोर), चार जिंदा कारतूस, दो चाकू और ताले तोड़ने का औजार (आलानकब) बरामद हुआ है। पुलिस अब लूटे गए जेवरात की बरामदगी के लिए कोर्ट से रिमांड (पीसीआर) की मांग करेगी।

Valley of Flowers Forest Fire : फूलों की घाटी के पास 4 दिन से धधक रहे जंगल, अब वायुसेना संभालेगी मोर्चा

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading