Dehradun Crime : देहरादून पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र के मेहूंवाला में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात को सुलझा लिया है। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार किया है।
DM Savin Bansal : दो से ज्यादा हथियार रखने वालों की खैर नहीं, देहरादून DM ने निरस्त किए 54 लाइसेंस
पुलिस ने जिस गैंग को बेनकाब किया है, उसका सरगना कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का रिश्तेदार (फुफेरी बहन का पति) ही निकला। एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर गैंग और करोड़ों की टिप
पटेलनगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ कि घटना का मुख्य सूत्रधार बुशरान राणा है, जो मुजफ्फरनगर के खतौली का रहने वाला है।
बुशरान पीड़ित शराफत का रिश्तेदार है और अक्सर घर आता-जाता था। उसे जानकारी थी कि शराफत ने सहारनपुर में अपनी जमीन का सौदा करोड़ों में किया है और बयाने (Advance) के तौर पर उन्हें करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये मिलने वाले हैं।
इसी रकम पर हाथ साफ करने के लिए बुशरान ने मुजफ्फरनगर के अपने चार साथियों—आसिफ उर्फ बबलू, इरफान, राजकुमार और वासिफ के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। वह कपड़े की फेरी लगाने का काम करता था, जिससे उसे रास्तों और ठिकानों की अच्छी समझ थी।
Ankita Case : माता-पिता को छोड़ अनिल जोशी की FIR पर एक्शन क्यों? संगठनों ने घेरा
सौदा कैंसिल हुआ और प्लान फेल
8 जनवरी 2026 की रात को बुशरान अपने साथियों को लेकर शराफत के घर पहुंचा। उसने केवल घर की पहचान करवाई और खुद मौके से हट गया, ताकि कोई उसे पहचान न सके। इसके बाद उसके साथियों ने घर में घुसकर हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाया।
लुटेरों को उम्मीद थी कि घर में करोड़ों रुपये मिलेंगे। मगर, किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। शराफत का जमीन का सौदा आखिरी वक्त में कैंसिल हो गया था, जिस कारण वह बड़ी रकम घर पर नहीं आई थी। लुटेरे घर का कोना-कोना छानने के बाद महज एक लाख रुपये नकद और कुछ जेवरात लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र से मिली कामयाबी
घटना के बाद एसएसपी देहरादून ने पटेलनगर कोतवाली में कई टीमों का गठन किया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पुराने अपराधियों का सत्यापन शुरू किया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध तेलपुर चौक के पास देखे गए हैं।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा। इनके पास से लूटी गई रकम में से 91,950 रुपये, दो अवैध तमंचे (315 बोर), चार जिंदा कारतूस, दो चाकू और ताले तोड़ने का औजार (आलानकब) बरामद हुआ है। पुलिस अब लूटे गए जेवरात की बरामदगी के लिए कोर्ट से रिमांड (पीसीआर) की मांग करेगी।















