मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अल्मोड़ा के खिलाड़ियों और युवाओं को बड़ी सौगात दी है। सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए उन्होंने घोषणा की कि जनपद के जीआईसी ग्राउंड में हॉकी और फुटबॉल के लिए डे-नाइट उपयोग वाला बहुउद्देशीय आर्टिफिशियल टर्फ मैदान बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एकता बिष्ट और कई खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया।
खेल सुविधाओं का होगा विस्तार अल्मोड़ा में खेल ढांचे को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने कई अहम घोषणाएं कीं। हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए 50 बेड का छात्रावास बनाया जाएगा और वहां मौजूद बैडमिंटन कोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार रिनोवेट किया जाएगा।
इसके अलावा, नगर निगम क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुधारने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 200 सोलर लाइटें उपलब्ध कराई जाएंगी। सीएम ने साफ किया कि यह महोत्सव सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि गांवों में छिपी खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का एक महाभियान है।
उत्तराखंड में लागू होगा ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ मुख्यमंत्री ने राज्य की खेल नीति पर बात करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ लागू करने जा रही है। इसके तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी।
हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। सरकार पदक विजेताओं को ‘आउट ऑफ टर्न’ सरकारी नौकरी देकर उनका भविष्य सुरक्षित कर रही है।
अल्मोड़ा के विकास का रोडमैप जिले के समग्र विकास पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव आया है। अल्मोड़ा-बागेश्वर सड़क के चौड़ीकरण के लिए 922 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जबकि 400 करोड़ की लागत से अल्मोड़ा-पौड़ी-रुद्रप्रयाग सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। फलसीमा में बन रहा हेलीपोर्ट जल्द ही हवाई सेवाओं को सुगम बनाएगा।
पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए गगास नदी पर 31.27 करोड़ रुपये की लागत से जलाशय परियोजना पर काम चल रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देते हुए शोभन सिंह जीना मेडिकल इंस्टीट्यूट में एमबीबीएस की 100 नई सीटें और 36 आईसीयू बेड बढ़ाए गए हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, मेयर अजय वर्मा और विधायक मोहन सिंह मेहरा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।













