डोईवाला के माजरी ग्रांट में शुक्रवार को प्रशासन खुद ग्रामीणों के दरवाजे पर पहुंचा। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) के.के. मिश्रा ने मौके पर ही लोगों की दिक्कतें सुनीं। इस दौरान कुल 110 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 23 का समाधान अधिकारियों ने तुरंत कर दिया।
शिविर में 1310 लोगों ने अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। एडीएम ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर फाइलें और समस्याएं पेंडिंग न रखी जाएं।
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार हर पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना ही इस अभियान का मकसद है। शिविर में माजरी ग्रांट के अलावा बालकुमारी, लालतप्पड़ पाल बस्ती, मुस्लिम कॉलोनी और कालू वाला के ग्रामीणों ने अपनी बात रखी। लोगों ने मुख्य रूप से सड़क, पानी और बिजली की समस्याएं उठाईं।
विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो लोक निर्माण विभाग के पास 17 और राजस्व विभाग के पास 15 शिकायतें आईं। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर सबसे ज्यादा भीड़ रही, जहां एलोपैथिक विंग ने 271, होम्योपैथिक ने 16 और आयुर्वेद ने 75 लोगों की जांच कर मुफ्त दवा दी। समाज कल्याण विभाग ने मौके पर ही 56 पात्र लोगों की वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन स्वीकृत कर दी। पूर्ति विभाग ने भी 95 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी प्रक्रिया पूरी करवाई।
किसानों और पशुपालकों को भी शिविर से बड़ी राहत मिली। पशुपालन विभाग ने 211 काश्तकारों को मवेशियों की दवाएं बांटीं, जबकि कृषि विभाग ने 78 और उद्यान विभाग ने 28 किसानों को कृषि यंत्र व बीज उपलब्ध कराए। बाल विकास विभाग ने 110 और एनआरएलएम ने 82 लोगों को लाभान्वित किया। इसके अलावा श्रम, उद्योग, डेयरी और विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं का भी निराकरण किया गया। सेवायोजन विभाग ने 25 छात्रों की करियर काउंसलिंग भी की।
इस मौके पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और जिला पंचायत अध्यक्ष सुखन्दिर कौर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह और दर्जाधारी राज्य मंत्री मधु भट्ट ने भी ग्रामीणों के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनीं। एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल और जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।













