Ankita Bhandari Case : उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मचे बवाल के बीच अंकिता के माता-पिता ने अब सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है। बुधवार देर शाम देहरादून स्थित सीएम आवास (कैंट रोड) पर हुई इस मुलाकात में पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री के सामने सीबीआई जांच समेत कुल चार मांगें रखीं।
‘वीआईपी’ कौन है? जांच के लिए सीबीआई जरूरी
सूत्रों के मुताबिक, मुलाकात के दौरान अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और मां सोनी देवी ने मुख्यमंत्री से अपना दर्द साझा किया। उन्होंने साफ कहा कि इस पूरे प्रकरण में बार-बार एक ‘वीआईपी’ का जिक्र आ रहा है। माता-पिता का मानना है कि उस वीआईपी की भूमिका की जांच और असली दोषियों को सजा दिलाने के लिए सीबीआई जैसी बड़ी एजेंसी से गहन पड़ताल जरूरी है।
सीएम आवास में भावुक हुआ माहौल
मुलाकात के दौरान माहौल काफी गमगीन हो गया। मुख्यमंत्री धामी ने पीड़ित माता-पिता को ढांढस बंधाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि न्याय सुनिश्चित करना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और सरकार हर पल परिवार के साथ खड़ी है। सीएम ने आश्वासन दिया कि प्रशासन वही कदम उठाएगा जो पीड़ित परिवार की भावनाओं के अनुरूप होगा।
तीन अन्य मांगों पर भी सकारात्मक भरोसा
सीबीआई जांच के अलावा परिवार ने तीन अन्य विषयों पर भी सरकार से सहयोग मांगा है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ही घोषणा कर दी थी कि अंकिता हत्याकांड में आगे की कार्रवाई परिवार की संतुष्टि के आधार पर ही होगी। इसी कड़ी में बुधवार को यह महत्वपूर्ण बैठक हुई। उधर, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल भी लगातार सरकार पर सीबीआई जांच का दबाव बना रहे हैं।













