होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

2025 की आखिरी बैठक में सीएम धामी का बड़ा बयान, गिनाई साल 2025 की बड़ी उपलब्धियां

साल 2025 की अंतिम बैठक में सीएम धामी ने यूसीसी और रोजगार जैसे कामों को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत पर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे 'नस्लीय भेदभाव' के नरेटिव को झूठा करार देते हुए कार्यकर्ताओं को 2027 के लिए अभी

Published on: December 31, 2025 7:18 PM
2025 की आखिरी बैठक में सीएम धामी का बड़ा बयान, गिनाई साल 2025 की बड़ी उपलब्धियां
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • सीएम धामी ने 2025 को बताया ऐतिहासिक: यूसीसी लागू, 27 हजार नौकरियां और नेशनल गेम्स की सफलता।
  • एंजेल चकमा केस: सीएम बोले- छात्र की मौत दुखद, लेकिन विपक्ष और वामपंथी फैला रहे झूठ।
  • महेंद्र भट्ट का तंज: विधानसभा में दिन में हंगामा और रात को सोने की राजनीति करता है विपक्ष।
  • संगठन का लक्ष्य: 2027 चुनाव के लिए बूथ स्तर तक सरकार के कामों को पहुंचाने के निर्देश।

देहरादून : भाजपा संगठन की साल 2025 की अंतिम बैठक महज रस्म अदायगी नहीं रही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मंच से सीधे तौर पर अगले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूँक दिया है।

Uttarakhand Police Recruitment 2025 : 104 दरोगा और 88 PAC कमांडर नियुक्त, देहरादून में सीएम धामी ने बांटे जॉइनिंग लेटर

सीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार ‘विकल्परहित संकल्प’ के साथ आगे बढ़ रही है, लेकिन विपक्ष नकारात्मकता फैलाकर राज्य की छवि खराब करना चाहता है। बैठक में उपलब्धियों के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों और विपक्ष के ‘प्रोपगेंडा’ से निपटने की रणनीति भी तय की गई।

2025 का रिपोर्ट कार्ड: अतिक्रमण मुक्त जमीन और यूसीसी

मुख्यमंत्री ने साल 2025 को उपलब्धियों से भरा बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू की। इसके अलावा, सरकार ने सख्त अभियान चलाकर 10 हजार एकड़ सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया।

देहरादून में जिम जाने वाली लड़कियां रहें सावधान! ट्रेनर की करतूत ने उड़ाए होश

युवाओं के लिए 27 हजार सरकारी नौकरियां, राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति सरकार की बड़ी सफलताएं रहीं। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राज्य की ब्रांडिंग अब वैश्विक स्तर पर हो रही है।

एंजेल चकमा केस: ‘नस्लीय भेदभाव’ के आरोपों पर पलटवार

बैठक के दौरान सीएम धामी ने राजधानी में त्रिपुरा निवासी छात्र एंजेल चकमा की मौत के मामले पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और पुलिस ने इसमें कठोर कार्रवाई की है।

सीएम ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे वामपंथी संगठन और विपक्ष इस मुद्दे पर झूठ फैला रहे हैं। इसे ‘नस्लीय भेदभाव’ का रंग देकर समाज में जहर घोला जा रहा है। सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सच्चाई जनता के सामने लाएं और इस नरेटिव का करारा जवाब दें।

विपक्ष दिन में हंगामा करता है, रात को सोता है’

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विपक्ष की कार्यशैली पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ भ्रम की राजनीति कर रहे हैं। वे कभी एसआई भर्ती का विरोध करते हैं, तो कभी अवैध मजारों और अतिक्रमण पर कार्रवाई का।

देहरादून में न्यू ईयर पर पुलिस का अल्टीमेटम, हुड़दंग किया तो हवालात में मनेगा नया साल

भट्ट ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष विधानसभा में दिन में हंगामा करता है और रात को सोने की राजनीति करता है (सदन में धरने के दौरान सोने की घटनाओं की ओर इशारा)। उन्होंने कहा कि यह चुनावी साल से पहले का आखिरी वर्ष है, इसलिए विकास और विरोध के बीच के फर्क को जनता तक ले जाना होगा।

जीत का बड़ा लक्ष्य और संगठन की नसीहत

बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार ने नेताओं को अति-आत्मविश्वास से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के काम शानदार हैं और जनता में स्वीकार्यता भी है, लेकिन इससे संतुष्ट होकर नहीं बैठना है। लक्ष्य 2027 में जीत के आंकड़े को और बड़ा करना है। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक वंशीधर भगत, किशोर उपाध्याय समेत कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading