Roorkee : बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा निगम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह एक साथ पांच गांवों को खंगाल डाला। रुड़की विद्युत वितरण मंडल में हुई इस छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम ने मौके से करीब 160 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। विभाग की इस सख्त कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
छतों पर दौड़ते नजर आए लोग
बुधवार सुबह जैसे ही विजिलेंस की टीम भारी पुलिस बल के साथ गांवों में पहुंची, वहां अफरा-तफरी मच गई। सरकारी गाड़ियां देखते ही ग्रामीणों में खलबली मच गई। कई लोग अपनी छतों पर चढ़ गए और बिजली के तारों पर डाली गई अवैध केबल (कटिया) को खींचकर हटाने की कोशिश करने लगे।
हालांकि, टीम की मुस्तैदी के चलते एक के बाद एक घर, दुकान और अन्य प्रतिष्ठानों से चोरी के 160 मामले उजागर हो गए।
इन गांवों में चला सघन अभियान
अधिशासी अभियंता (नगरीय) अनिल कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि यह अभियान रुड़की, मंगलौर, झबरेड़ा और कलियर में मिल रही लगातार शिकायतों के बाद चलाया गया।
सहायक अभियंता (विजिलेंस) धनंजय के नेतृत्व में टीम ने घोड़ेवाला, मरगूबपुर, भौरी डेरा, बेहडेकी और बेलडा गांवों में छापेमारी की। इन इलाकों को बिजली चोरी का गढ़ माना जा रहा था।
मीटर सील, थाने में केस दर्ज
विजिलेंस टीम ने मौके से बिजली चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे तार और छेड़छाड़ किए गए मीटरों को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया है। विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी 160 आरोपियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
Haldwani : स्कूल में पानी की बोतल में मिली शराब, बाथरूम में सिगरेट; अभिभावकों के लिए खतरे की घंटी
इस कार्रवाई का असर मंडल के अन्य क्षेत्रों में भी देखने को मिला, जहां बिजली चोरों के बीच दिनभर दहशत का माहौल रहा।













