नैनीताल दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कड़कड़ाती ठंड में भी एक्शन मोड में नजर आए। शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्होंने महज सेहत ही नहीं, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था का भी जायजा लिया।
नए साल के जश्न और शीतकालीन पर्यटन सीजन को देखते हुए सीएम ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर ही सख्त निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े। उन्होंने ट्रैफिक बढ़ने की स्थिति में तुरंत वैकल्पिक रूट प्लान लागू करने की हिदायत दी है। सैर के दौरान सीएम धामी ने प्रोटोकॉल से हटकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सीधा संवाद भी किया।
उन्होंने निवासियों से सरकारी योजनाओं के धरातल पर उतरने का फीडबैक लिया और पर्यटकों से व्यवस्थाओं पर राय जानी। सीएम का कहना है कि सरकार का प्रयास है कि देवभूमि आने वाला हर पर्यटक यहां से एक सुखद अनुभव लेकर लौटे।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने नैनीताल विंटर कार्निवाल के मंच से जिले को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। सबसे बड़ी राहत पार्किंग की समस्या से मिलने वाली है। तल्लीताल में 34.03 करोड़ रुपये की लागत से ऑटोमेटेड मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी, जिसमें 200 चौपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। वहीं, रामनगर में भी पुरानी तहसील की जमीन पर 38.57 करोड़ रुपये से बहुमंजिला पार्किंग और दुकानें बनाई जाएंगी।
बेतालघाट क्षेत्र के लिए भी खजाना खोला गया है। यहां दूनीखाल-रातीघाट मोटर मार्ग पर 9.63 करोड़ रुपये से पुल का निर्माण होगा, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हल्द्वानी और लालकुआं विधानसभा के कई स्कूलों की मरम्मत और निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया है। इसके अलावा बेतालघाट के अमेल गांव में लिफ्ट सिंचाई योजना और गौला नदी के दानीजाला में केबल निर्माण जैसे अहम प्रोजेक्ट्स को भी हरी झंडी दिखाई गई है।













