देहरादून : देहरादून की हवा अब सेहत के लिए खतरनाक हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ताजा रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है, जिसमें शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 329 तक पहुंच गया है। यह लगातार दूसरा दिन है जब दून की फिजा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।
देहरादून एसएसपी का ‘ग्राउंड जीरो’ एक्शन, नए साल के जश्न में हुड़दंगियों पर गिरेगी गाज
देश के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में नाम
सीपीसीबी ने देश भर के 242 शहरों का डेटा जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 15 शहर ऐसे हैं जहां प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ है और दुर्भाग्य से देहरादून भी इसी लिस्ट में शामिल है।
बुधवार को भी यहां का एक्यूआई 318 दर्ज किया गया था। इससे पहले 28 दिसंबर को यह आंकड़ा 301 था। आंकड़ों का यह ग्राफ साफ इशारा कर रहा है कि शहर में प्रदूषण कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहा है, जो बुजुर्गों और बच्चों के लिए सीधा खतरा है।
ऋषिकेश में राहत, काशीपुर का हाल
राजधानी के मुकाबले तीर्थनगरी ऋषिकेश में हालात गनीमत हैं। तुलनात्मक तौर पर वहां की हवा साफ है और बुधवार को एक्यूआई 136 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
देहरादून वालों के लिए अच्छी खबर, आईएसबीटी पर लगने वाले जाम से अब मिलेगी राहत
दूसरी तरफ, काशीपुर का ताजा डेटा रिपोर्ट में नहीं आया, लेकिन 30 दिसंबर को वहां का सूचकांक 182 था। दून में बढ़ता यह प्रदूषण अब प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।













