होम देश विदेश क्राइम मनोरंजन बिज़नेस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स स्वास्थ्य लाइफस्टाइल धर्म राशिफल अंक राशिफल पंचांग करियर ट्रेंडिंग वीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोग सोने का भाव डीए हाईक 2026 गणेश गोदियाल महेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोग ब्यूटी टिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Dehradun : फुटपाथ पर गाड़ी खड़ी करने वाले सावधान, अब सीधे रद्द होगा रजिस्ट्रेशन

देहरादून में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने दो टूक चेतावनी दी है कि अगर दोबारा फुटपाथ पर गाड़ी खड़ी मिली, तो सीधे रजिस्ट्रेशन (RC) रद्द कर दिया जाएगा।

Published on: December 30, 2025 10:25 PM
Dehradun : फुटपाथ पर गाड़ी खड़ी करने वाले सावधान, अब सीधे रद्द होगा रजिस्ट्रेशन
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • घंटाघर, राजपुर रोड और चकराता रोड पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, सैकड़ों वाहन जब्त।
  • फुटपाथ पर गाड़ी खड़ी करने वालों को चेतावनी: अगली बार चालान नहीं, सीधे आरसी होगी कैंसल।
  • दुकानों के बाहर डस्टबिन न मिलने और सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर भी लगा भारी जुर्माना।
  • मैकेनिकल दुकानों का सामान जब्त, सड़क घेरने वाले ठेली-रेहड़ी वालों को भी हटाया गया।

देहरादून : सड़कों पर आज प्रशासन का बुलडोजर और क्रेन एक साथ गरजे। मुख्यमंत्री के ‘जीरो टॉलरेंस’ निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने शहर के दिल कहे जाने वाले इलाकों में अब तक का सबसे सख्त अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि सड़कों पर मनमानी अब नहीं चलेगी।

Uttarakhand : सीएम धामी का मास्टरस्ट्रोक, घर बैठे मिल रहा सरकारी योजनाओं का फायदा

घंटाघर से राजपुर रोड तक ताबड़तोड़ कार्रवाई

सुबह होते ही प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर आया। मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल की अगुवाई में टीम ने घंटाघर, राजपुर रोड, एस्लेहॉल और दर्शन लाल चौक जैसे व्यस्त इलाकों को निशाना बनाया। टीम ने फुटपाथ और सड़क घेरकर खड़े सैकड़ों दोपहिया और चार पहिया वाहनों को मौके से ही जब्त कर लिया।

कनक चौक, लैंसडाउन चौक और चकराता रोड पर भी यही नजारा दिखा, जहां बेतरतीब खड़े वाहनों के तुरंत चालान काटे गए। सिर्फ वाहन ही नहीं, फुटपाथ पर कब्जा जमाए ठेली-रेहड़ी वालों और मैकेनिकल दुकानों का सामान भी प्रशासन ने जब्त कर लिया है।

आरसी रद्द करने की बड़ी चेतावनी

इस अभियान की सबसे बड़ी बात प्रशासन द्वारा दी गई नई चेतावनी है। अधिकारियों ने वाहन मालिकों को स्पष्ट कह दिया है कि फिलहाल सिर्फ चालान और जब्ती की कार्रवाई हो रही है, लेकिन यह आखिरी मौका है। अगर भविष्य में वही वाहन दोबारा फुटपाथ पर खड़ा मिला, तो उसका पंजीकरण (आरसी) सीधे निरस्त कर दिया जाएगा।

Dehradun : स्वर्णकारों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा- जब तक बोर्ड नहीं, तब तक चैन नहीं

यह फैसला उन लोगों के लिए बड़ा झटका है जो ‘नो-पार्किंग’ के बोर्ड को नजरअंदाज करने के आदी हैं। प्रशासन का मकसद सिर्फ चालान काटना नहीं, बल्कि यातायात को पूरी तरह बाधा मुक्त बनाना है।

गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर भी शिकंजा

कार्रवाई सिर्फ गाड़ियों तक सीमित नहीं रही। टीम ने उन दुकानदारों की भी क्लास लगाई जो अपनी दुकान का कचरा सड़क पर फेंक रहे थे। खाने-पीने की दुकानों के बाहर डस्टबिन न मिलने पर दुकानदारों के चालान काटे गए। इसके अलावा सड़कों पर अवैध रूप से लगे पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स को भी हटा दिया गया।

अधिकारियों का संयुक्त ‘हल्ला बोल’

इस कार्रवाई में पूरा सरकारी तंत्र एक साथ नजर आया। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, आरटीओ संदीप सैनी, आरटीओ अनिता चमोला, सीओ प्रमोद कुमार और तहसीलदार प्रदीप नेगी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जिला प्रशासन ने शहरवासियों को संदेश दिया है कि फुटपाथ चलने के लिए हैं, पार्किंग के लिए नहीं। यह अभियान आगे भी बिना किसी सूचना के जारी रहेगा, ताकि आम जनता को जाम और अतिक्रमण से स्थायी राहत मिल सके।

Ankita Bhandari Case : ‘देवभूमि की बेटी का अपमान बंद करो’, वायरल वीडियो पर भड़कीं भाजपा महामंत्री

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading