होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Dehradun : स्वर्णकारों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा- जब तक बोर्ड नहीं, तब तक चैन नहीं

देहरादून में स्वर्णकारों ने सरकार को 27 जुलाई का वादा याद दिलाते हुए स्वर्णकला बोर्ड के गठन की मांग दोहराई है। निरंजनपुर में आयोजित समारोह में एमएसएमई प्रमाणपत्र बांटने के साथ ही व्यापारियों की सुविधा के लिए एक नई वेबसाइट भी लॉन्च की गई।

Published on: December 30, 2025 6:48 PM
Dehradun : स्वर्णकारों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा- जब तक बोर्ड नहीं, तब तक चैन नहीं
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • अल्टीमेटम: पंकज मैसोन ने सरकार को स्वर्णकला बोर्ड के गठन का पुराना वादा याद दिलाया।
  • डिजिटल पहल: स्वर्णकार संघ और व्यापार मंडल की संयुक्त वेबसाइट लॉन्च, हजारों व्यापारियों को होगा फायदा।
  • कौशल विकास: एमएसएमई स्कीम के तहत युवाओं को 'गोल्ड एप्रेसल' के सर्टिफिकेट मिले।
  • अतिथि: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और मेयर सौरभ थपलियाल ने शिरकत की।

देहरादून : उत्तराखंड के स्वर्णकारों ने सरकार के सामने अपनी पुरानी मांग को फिर से पूरी ताकत के साथ रखा है। सोमवार को देहरादून के निरंजनपुर स्थित होटल एसजे पैराडाइज में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्णकला बोर्ड के गठन का मुद्दा छाया रहा। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज मैसोन ने मंच से साफ कहा कि जब तक छोटे स्वर्णकारों के हित में बोर्ड नहीं बनता, वे चुप नहीं बैठेंगे।

Old Age Pension Uttarakhand : पति-पत्नी दोनों को मिलेगी 1500 रुपये पेंशन, जानिए उत्तराखंड सरकार का नया अपडेट

27 जुलाई के वादे की याद

पंकज मैसोन ने कार्यक्रम में मौजूद मंत्रियों और विधायकों के सामने सीधा सवाल रखा। उन्होंने याद दिलाया कि 27 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में 26 प्रदेशों के प्रतिनिधियों के सामने स्वर्णकला बोर्ड के गठन पर सहमति बनी थी।

संगठन ने सरकार से मांग की है कि इस प्रक्रिया में अब और देरी न की जाए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि व्यापारी हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते आए हैं, लेकिन उनके हितों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए।

वेबसाइट लॉन्च और डिजिटल कदम

विरोध और मांग के बीच संगठन ने आधुनिकता की तरफ भी बड़ा कदम बढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड स्वर्णकार संघ और दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की नई वेबसाइट लॉन्च की। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से जिले और प्रदेश के हजारों व्यापारियों को एक-दूसरे से जुड़ने और व्यापार करने में आसानी होगी।

Ankita Bhandari Case : ‘देवभूमि की बेटी का अपमान बंद करो’, वायरल वीडियो पर भड़कीं भाजपा महामंत्री

तकनीकी अपग्रेडेशन के साथ ही, भारत सरकार की एमएसएमई स्कीम के तहत ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को ‘गोल्ड एप्रेसल’ (सोने की परख) के सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

शिल्पकारी को मिला सम्मान

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वर्णकारों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि धर्म और समाज में स्वर्णकारों की शिल्पकारी का विशेष स्थान है और देश की आर्थिक प्रगति में भी इनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर और बच्चों ने गणेश वंदना के साथ की। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ कोहली ने मंत्री उनियाल का स्वागत किया, जबकि पंकज मैसोन ने मेयर सौरभ थपलियाल का सम्मान किया।

नई कार्यकारिणी घोषित

कार्यक्रम के अंत में संगठन को मजबूती देने के लिए जिला अध्यक्ष विनोद कक्कड़ और महानगर अध्यक्ष हेम रस्तोगी साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा हुई। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ कोहली ने नई टीम को बधाई देते हुए संगठन हित में पूरी निष्ठा से काम करने की उम्मीद जताई।

दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन के नेतृत्व में कार्यकारिणी का विस्तार हुआ जिसमें उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी करण सहगल, युवा सचिव बॉबी, सेलाकुई संयोजक जय मिश्रा और हर्ष मिश्रा, यूथ सचिव जितेंद्र विग और कोषाध्यक्ष अजेय गुजराल इन सबको जिमेदारी दी गई साथ ही हरिद्वार में राज्य व्यापार मंडल हरिद्वार भी दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संयुक्त रूप से काम करेगा और देहरादून फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी को भी प्रशस्ति पत्र देकर दून वेली व्यापार मंडल के साथ संबद्ध करवाया।

इस मौके पर विधायक खजानदास, विधायक प्रीतम सिंह पंवार, राज्यमंत्री विश्वास डाबर, मुख्य संरक्षक पृथ्वीराज चौहान, मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा, मुख्य संरक्षक विजय बग्गा और सुनील उनियाल गामा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

30 दिसंबर से 5 जनवरी तक उत्तराखंड में विशेष अलर्ट, जाने से पहले पढ़ लें ये नियम

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading