देहरादून : उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा के नेतृत्व में नवनियुक्त कार्यकारिणी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल से मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा, उनके हितों के संरक्षण और कार्य करने के दौरान आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा हुई।
Haridwar : हरकी पैड़ी पर लगे ‘अहिंदू प्रवेश निषेध’ के बोर्ड, रील बनाने पर भी रोक
संदिग्ध तत्वों पर नकेल कसने की मांग
बैठक में प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने एक अहम मुद्दा प्रमुखता से उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से साफ तौर पर कहा कि शहर में कुछ लोग और समूह पत्रकारिता की आड़ में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ प्रशासन प्रभावी और सख्त कार्रवाई करे।
पदाधिकारियों का कहना था कि इससे न केवल पत्रकारिता की गरिमा को ठेस पहुंच रही है, बल्कि वास्तविक और जिम्मेदार पत्रकारों की साख पर भी असर पड़ रहा है। कार्यकारिणी ने पत्रकारों को फील्ड में काम करते वक्त आने वाली प्रशासनिक और व्यावहारिक चुनौतियों की ओर भी डीएम का ध्यान खींचा।
डीएम सविन बंसल का आश्वासन
जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रेस क्लब की नई टीम को बधाई देते हुए उनकी चिंताओं पर सकारात्मक रुख दिखाया। उन्होंने आश्वस्त किया कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए प्रशासन व्यावहारिक कदम उठाएगा। डीएम ने कहा कि निष्पक्ष और तथ्यपरक पत्रकारिता लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है।
इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। दोनों पक्षों ने भविष्य में प्रशासन और प्रेस क्लब के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर सहमति जताई।
ये रहे मौजूद
इस मुलाकात के दौरान उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सोबन सिंह गुसाईं और महामंत्री योगेश सेमवाल मौजूद रहे। इनके अलावा संयुक्त मंत्री शिवेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष डंगवाल, संप्रेक्षक विजय जोशी, वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन लखेड़ा, जयप्रकाश जोशी, द्वारिका थपलियाल, सुलोचना पयाल और रश्मि खत्री भी उपस्थित थीं।
Uttarakhand Homestay : अब केवल स्थायी निवासियों को मिलेगा लाभ, नई नियमावली मंजूर



















