देहरादून : शिक्षण हब क्लेमेनटाउन में एक जिम ट्रेनर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। पुलिस ने बीसीए छात्रा से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में जिम ट्रेनर नदीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
देहरादून में न्यू ईयर पर पुलिस का अल्टीमेटम, हुड़दंग किया तो हवालात में मनेगा नया साल
आरोपी ने महज 15 दिन पहले जिम ज्वाइन करने वाली छात्रा को निशाना बनाया था। मामला तब गरमाया जब छात्रा के परिजनों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिम पहुंचकर आरोपी की धुनाई कर दी।
15 दिन में ही दिखा दिया असली चेहरा
पीड़िता देहरादून के एक निजी कॉलेज से बीसीए कर रही है। उसने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि वह पिछले 15 दिनों से क्लेमेनटाउन स्थित जिम में कसरत करने जा रही थी। आरोप है कि जिम का मालिक और ट्रेनर नदीम अंसारी उस पर बुरी नजर रखने लगा।
Chamoli Tunnel Accident : THDC प्रोजेक्ट के अंदर बड़ा हादसा, सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश
ज्वाइन करने के कुछ दिन बाद ही आरोपी ने उसे गंदे मैसेज भेजना शुरू कर दिया। वह जिम में कसरत के दौरान उस पर अश्लील कमेंट भी करता था।
26 दिसंबर की वो घटना और हंगामा
छात्रा के मुताबिक, आरोपी की हिम्मत 26 दिसंबर को हद से बढ़ गई। जिम में कसरत के दौरान नदीम ने उसे जबरदस्ती पकड़ा और दुष्कर्म का प्रयास किया। डरी-सहमी छात्रा ने यह बात अपने परिवार को बताई।
इसके बाद 29 दिसंबर को पीड़िता अपने भाइयों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ जिम पहुंची। वहां आरोपी को समझाने के दौरान बहस हो गई और नौबत मारपीट तक आ गई। जिम के अंदर हुई इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस का सख्त संदेश: जेल गया आरोपी
हंगामे की सूचना मिलते ही क्लेमेनटाउन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर तुरंत एक्शन लेते हुए नदीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। क्लेमेनटाउन थाना प्रभारी मोहन सिंह ने पुष्टि की है कि आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Uttarakhand Weather Update : आज बारिश और बर्फबारी के आसार, कल से फिर सताएगी सूखी ठंड
दून पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि महिलाओं से अभद्रता करने या शहर का माहौल बिगाड़ने वालों पर कानून का डंडा सख्ती से चलेगा।













