देहरादून : देहरादून की सड़कों पर आज पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। नव वर्ष 2026 के स्वागत और थर्टी फर्स्ट के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए एसएसपी देहरादून खुद ‘ग्राउंड जीरो’ पर उतर आए हैं।
देहरादून वालों के लिए अच्छी खबर, आईएसबीटी पर लगने वाले जाम से अब मिलेगी राहत
उन्होंने आज शहर के प्रमुख चौराहों और ड्यूटी प्वाइंट्स का औचक निरीक्षण किया। बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस कप्तान ने यातायात और सुरक्षा का पूरा खाका खुद परखा।
हुड़दंग किया तो सीधे होगी कार्रवाई
एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि जश्न की आड़ में हुड़दंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों या सड़कों पर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस तत्काल और कड़ी कार्रवाई करेगी। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संवेदनशील इलाके में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।
‘मुस्कुराइए आप देहरादून में हैं’
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को ‘गुड पुलिसिंग’ का पाठ भी पढ़ाया। चूंकि मसूरी और देहरादून में भारी संख्या में सैलानी उमड़ रहे हैं, इसलिए जवानों को पर्यटकों से सौम्य व्यवहार रखने की हिदायत दी गई है।
2025 की आखिरी बैठक में सीएम धामी का बड़ा बयान, गिनाई साल 2025 की बड़ी उपलब्धियां
एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया, ताकि वे भीड़ और दबाव के बीच बेहतर सेवा दे सकें।















