होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Rishikesh Forest Land Survey Violence : वन भूमि सर्वे पर संग्राम, महिला रेंजर से बदसलूकी और पथराव पर 3 मुकदमे

Rishikesh Forest Land Survey Violence : ऋषिकेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहे वन भूमि सर्वे का विरोध अब हिंसक झड़प में बदल गया है. प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन रोकने और महिला रेंजर से अभद्रता करने पर पुलिस ने तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर 200 से अधिक लोगों पर

Published on: December 29, 2025 4:11 PM
Rishikesh Forest Land Survey Violence : वन भूमि सर्वे पर संग्राम, महिला रेंजर से बदसलूकी और पथराव पर 3 मुकदमे
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  1. तीन एफआईआर: महिला रेंजर से छेड़खानी, पुलिस पर जानलेवा हमला और हाईवे जाम करने के मामले दर्ज.
  2. ट्रेनें बाधित: मनसा देवी रेलवे ट्रैक ब्लॉक होने से 6 ट्रेनें लेट हुईं, हजारों यात्री परेशान रहे.
  3. सख्त कार्रवाई: पुलिस ने मोहन सिंह असवाल, लालमणि रतूड़ी समेत कई नेताओं को नामजद किया.
  4. लैंड माफिया रडार पर: एसएसपी ने खुलासा किया कि सरकारी जमीन बेचने वालों पर अब शिकंजा कसा जाएगा.
  5. अफवाहों पर चेतावनी: पुलिस ने लाठीचार्ज से इनकार किया, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई.

ऋषिकेश : ऋषिकेश में हालात तनावपूर्ण हैं. वन भूमि सर्वे के विरोध में चल रहा प्रदर्शन अब सीधे प्रशासन से टकराव में बदल गया है. शनिवार और रविवार को हुए भारी उपद्रव के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं.

SSP Ajay Singh : देहरादून में न्यू ईयर पार्टी से पहले पुलिस का अल्टीमेटम, होटल मालिकों को दिए ये सख्त निर्देश

मामला सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने का है, लेकिन स्थानीय लोगों के गुस्से ने कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.

हाईवे जाम और 6 ट्रेनें फंसी

रविवार को प्रदर्शनकारियों का गुस्सा रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया. मनसा देवी रेलवे फाटक पर भीड़ ने कब्जा जमा लिया, जिससे ऋषिकेश आने-जाने वाली 6 ट्रेनें घंटों लेट हो गईं.

हजारों यात्रियों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ी. इससे पहले शनिवार को रायवाला में नेशनल हाईवे दोपहर 1:30 बजे से शाम 4 बजे तक जाम रखा गया. पुलिस का कहना है कि जब उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, तो जवाब में पुलिस टीम पर पथराव किया गया. इस हमले में कई लोगों को चोटें आई हैं.

महिला रेंजर की वर्दी खींची, छेड़खानी का आरोप

सबसे गंभीर मामला वन विभाग की एक महिला रेंजर के साथ हुई अभद्रता का है. गुमानीवाला क्षेत्र में सर्वे करने गई टीम को न सिर्फ रोका गया, बल्कि धक्का-मुक्की भी की गई.

Gadarpur Kidnapping Case Update : पश्चिम बंगाल से अयोध्या तक भागता रहा रेपिस्ट, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

पीड़ित रेंजर की तहरीर के मुताबिक, भीड़ में शामिल अराजक तत्वों ने गाली-गलौज करते हुए उनकी वर्दी पकड़ी और छेड़खानी की. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

नामजद हुए नेता और पुलिस का एक्शन प्लान

पुलिस ने उपद्रवियों को बख्शने के मूड में नहीं है. रायवाला और ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज मुकदमों में मोहन सिंह असवाल, वीरेंद्र रमोला, लालमणि रतूड़ी, निर्मला उनियाल और पूजा पोखरियाल समेत कई लोगों को नामजद किया गया है. इसके अलावा 200 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने और जानलेवा हमले (बलवा) की धाराएं लगाई गई हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर फ्लैग मार्च किया.

लाठीचार्ज से इनकार, असली गुनहगारों की तलाश

सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की खबरों का एसएसपी देहरादून ने खंडन किया है. पुलिस का कहना है कि भीड़ ने पत्थरबाजी की, लेकिन जवानों ने संयम बरता. अब अफवाह फैलाने वालों पर भी मुकदमा दर्ज होगा. वहीं, इस पूरे विवाद का एक नया पहलू सामने आया है.

Vinay Tyagi Murder : पेशी पर ले जाते वक्त गोलियों से भूना गया था गैंगस्टर, अब सीओ सिटी करेंगे जांच

जांच में पता चला है कि कुछ ‘लैंड माफिया’ ने सरकारी वन भूमि को निजी जमीन बताकर लोगों को बेचा था. एसएसपी ने अपील की है कि ठगी के शिकार लोग पुलिस में शिकायत करें, ताकि असली गुनहगारों को जेल भेजा जा सके.

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading