होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

औली से लौट रहे छात्रों की स्कॉर्पियो पलटी, देहरादून के दोस्तों का चमोली में एक्सीडेंट

Published on: December 27, 2025 1:18 PM
औली से लौट रहे छात्रों की स्कॉर्पियो पलटी, देहरादून के दोस्तों का चमोली में एक्सीडेंट
Join Our Whatsapp Channel

औली से सैर करके लौट रहे छात्रों की स्कॉर्पियो चमोली में पलट गई। जोशीमठ के पास अनिमठ-हेलंग इलाके में यह वाहन अचानक बेकाबू होकर हाईवे के बीचों-बीच गिर गया।

गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी युवकों की जान बच गई और उन्हें केवल मामूली खरोंचें आई हैं। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां मरहम-पट्टी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

जोशीमठ कोतवाल देवेंद्र रावत ने बताया कि यह हादसा शनिवार सुबह हुआ। स्कॉर्पियो (UK 08 AK 0468) औली से देहरादून वापस जा रही थी, तभी अनिमठ के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी युवक देहरादून के देवभूमि इंस्टीट्यूट के छात्र हैं।

घायलों की पहचान चालक सागर (22) निवासी बनबसा, गौरव (19) और दक्ष (19) निवासी टनकपुर, शशांक भट्ट (19) निवासी धारचूला, अभिषेक केशरवानी (19) और चित्रकूट निवासी शिवम (19) के रूप में हुई है। ये सभी दोस्त औली घूमने आए थे, लेकिन वापसी में यह हादसा हो गया।

चमोली पुलिस ने वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी है कि ठंड के कारण सड़कों पर पाला गिर रहा है, जिससे टायर फिसलने का खतरा रहता है, इसलिए गाड़ी की रफ्तार धीमी रखें। अभी कुछ दिन पहले 19 दिसंबर को भी ज्योतिर्मठ में डीजल से भरा एक टैंकर इसी तरह पलट गया था, जिसमें ड्राइवर बाल-बाल बचा था।

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading