औली से सैर करके लौट रहे छात्रों की स्कॉर्पियो चमोली में पलट गई। जोशीमठ के पास अनिमठ-हेलंग इलाके में यह वाहन अचानक बेकाबू होकर हाईवे के बीचों-बीच गिर गया।
गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी युवकों की जान बच गई और उन्हें केवल मामूली खरोंचें आई हैं। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां मरहम-पट्टी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
जोशीमठ कोतवाल देवेंद्र रावत ने बताया कि यह हादसा शनिवार सुबह हुआ। स्कॉर्पियो (UK 08 AK 0468) औली से देहरादून वापस जा रही थी, तभी अनिमठ के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी युवक देहरादून के देवभूमि इंस्टीट्यूट के छात्र हैं।
घायलों की पहचान चालक सागर (22) निवासी बनबसा, गौरव (19) और दक्ष (19) निवासी टनकपुर, शशांक भट्ट (19) निवासी धारचूला, अभिषेक केशरवानी (19) और चित्रकूट निवासी शिवम (19) के रूप में हुई है। ये सभी दोस्त औली घूमने आए थे, लेकिन वापसी में यह हादसा हो गया।
चमोली पुलिस ने वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी है कि ठंड के कारण सड़कों पर पाला गिर रहा है, जिससे टायर फिसलने का खतरा रहता है, इसलिए गाड़ी की रफ्तार धीमी रखें। अभी कुछ दिन पहले 19 दिसंबर को भी ज्योतिर्मठ में डीजल से भरा एक टैंकर इसी तरह पलट गया था, जिसमें ड्राइवर बाल-बाल बचा था।















