देहरादून : देहरादून में नए साल के जश्न पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. एसएसपी अजय सिंह ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं होगी. न्यू ईयर की तैयारियों के बीच पुलिस कप्तान ने शहर के सभी होटल संचालकों और आयोजकों के साथ सीधी बैठक की.
इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जश्न से पहले हर प्रतिष्ठान को अपना ‘फायर सेफ्टी ऑडिट’ अनिवार्य रूप से कराना होगा.
समय सीमा और सुरक्षा मानक
एसएसपी ने बैठक में दो टूक कहा कि तय समय सीमा के बाद तेज आवाज में संगीत नहीं बजना चाहिए. अक्सर पार्टियों में नियमों की अनदेखी होती है, लेकिन इस बार पुलिस सख्त है.
आग बुझाने वाले उपकरण सिर्फ दीवारों पर टंगे नहीं होने चाहिए, बल्कि वे चालू हालत में होने जरूरी हैं. सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले आयोजकों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.
पार्किंग और विवाद पर सीधा निर्देश
पार्टियों में अक्सर पार्किंग और नशे में विवाद की खबरें आती हैं. पुलिस ने निर्देश दिए हैं कि होटल संचालक अपने परिसर में वाहनों की पार्किंग खुद सुनिश्चित करें. सड़क पर जाम नहीं लगना चाहिए.
Vinay Tyagi Murder : पेशी पर ले जाते वक्त गोलियों से भूना गया था गैंगस्टर, अब सीओ सिटी करेंगे जांच
सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में निजी गार्ड्स की तैनाती भी करनी होगी. अगर पार्टी के दौरान कोई विवाद होता है, तो इसे छिपाने के बजाय तत्काल पुलिस को सूचित करना होगा.
विदेशी नागरिकों की ट्रैकिंग और सीसीटीवी
होटलों में रुकने वाले विदेशी नागरिकों का पूरा ब्योरा स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) को देना होगा. यह सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम कदम है. साथ ही, होटल के सीसीटीवी कैमरे हर वक्त रिकॉर्डिंग मोड में रहने चाहिए.
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी आयोजकों की भी होगी. अवैध गतिविधियों और हुड़दंग पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पुलिस ने आयोजकों को जवाबदेह बनाया है.
पर्यटकों से व्यवहार और हुड़दंग पर चेतावनी
पर्यटकों के साथ होटल स्टाफ का व्यवहार शालीन होना चाहिए. एसएसपी अजय सिंह ने जनता से भी अपील की है कि न्यू ईयर का स्वागत हर्षोल्लास से करें, लेकिन मर्यादा में रहें.
Angel Chakma Murder Case : सीएम धामी ने पिता को किया फोन, कहा – ‘दोषियों को नहीं छोड़ेंगे’
शराब पीकर वाहन चलाने वालों या सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.













