देहरादून पुलिस ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। शहर में जाम की स्थिति न बने, इसके लिए एसएसपी दून ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान और एडवाइजरी जारी की है। हुड़दंग मचाने वालों या शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
ओवर स्पीडिंग और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी। शहर के प्रमुख मॉल्स और बाजारों के लिए पुलिस ने पार्किंग के खास इंतजाम किए हैं ताकि आम जनता को त्योहार के दौरान भटकना न पड़े।
राजपुर रोड स्थित सेन्ट्रियो मॉल की पार्किंग फुल होने पर वाहन पासपोर्ट कार्यालय के पास एनसीआर प्लाजा या बक्शी प्लाजा में खड़े किए जा सकेंगे। पैसिफिक मॉल और राजपुर रोड के अन्य कॉम्प्लेक्स में जगह न मिलने पर नगर निगम द्वारा सड़क किनारे पेड पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। स्कॉलर होम से आईसीआईसीआई बैंक और पैसिफिक हिल्स के सामने भी सड़क के एक तरफ गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी।
वहीं, मॉल ऑफ देहरादून में जगह भरने पर पास के मैदान में पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। नैनी बेकरी, एलोरा और सीएनआई चर्च के आसपास भी नगर निगम ने रोड साइड पार्किंग तैयार की है। इसके अलावा परेड ग्राउंड के पास सेंट ब्रांचेज चर्च, तिब्बती मार्केट के सामने और दून अस्पताल के नजदीक भी वाहनों के लिए जगह चिन्हित की गई है।
न्यू ईयर और वीकेंड के लिए रूट डायवर्जन
नए साल और वीकेंड पर मसूरी जाने वाले पर्यटकों को रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन करना होगा। दिल्ली, सहारनपुर और रुड़की से आने वाले वाहन मोहंड और आईएसबीटी होते हुए शिमला बाईपास, गढ़ी कैंट और जोहड़ी गांव के रास्ते कुठाल गेट पहुंचेंगे। हरिद्वार और ऋषिकेश से आने वाले यात्री जोगीवाला से यू-टर्न लेकर रिंग रोड, लाडपुर, आईटी पार्क और साईं मंदिर तिराहा होते हुए मसूरी डायवर्जन से आगे बढ़ेंगे।
शहर में यातायात का दबाव बढ़ने पर हरिद्वार से आने वाले वाहनों को थानो रोड से आईटी पार्क की ओर मोड़ा जाएगा। वापसी के लिए पर्यटकों को कुठाल गेट से ओल्ड राजपुर रोड, आईटी पार्क, तपोवन बाईपास और लाडपुर तिराहा वाला रूट लेना होगा।
मसूरी में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने तीन चरणों में ‘प्लान ए, बी और सी’ तैयार किया है। सामान्य स्थिति में यातायात सीधा जाएगा, लेकिन पार्किंग 70 प्रतिशत भरते ही ‘प्लान बी’ लागू होगा। इसके तहत वाहनों को किंग क्रेग पार्किंग में रोककर पर्यटकों को शटल या टैक्सी से भेजा जाएगा।
यदि किंग क्रेग पार्किंग भी फुल हो जाती है, तो ‘प्लान सी’ के तहत गाड़ियां गज्जी बैंड पर ही रोक दी जाएंगी। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मसूरी डायवर्जन, सेंट ज्यूड्स चौक, घंटाघर और आशारोड़ी समेत शहर के कई प्रमुख चौराहों पर इंटरसेप्टर और चेकिंग टीमें तैनात रहेंगी।















