मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह रानीखेत की सड़कों पर अचानक लोगों के बीच पहुंचे। अपने दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे के दौरान उन्होंने मॉर्निंग वॉक करते हुए स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्की ली और सीधा संवाद किया।
इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान पर जनता का फीडबैक लिया। आम लोगों ने इस पहल को जनसमस्याओं के तुरंत समाधान के लिए प्रभावी कदम बताया।
सीएम धामी अक्सर अपने जिलों के दौरों में सुबह की सैर पर निकलते हैं। वे स्थानीय निवासियों, छोटे व्यापारियों और सैलानियों से मिलकर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानते हैं।
रानीखेत में भी आज यही नजारा दिखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे अभियानों से शासन और जनता के बीच भरोसा और संवाद लगातार मजबूत हो रहा है। सरकार सीधे जुड़कर समस्याओं को समझ रही है और उनका प्राथमिकता पर समाधान कर रही है।
सैर के दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली से आए पर्यटकों से भी मुलाकात की। उन्होंने पर्यटकों से उनके शीतकालीन यात्रा के अनुभव जाने। पर्यटकों ने अल्मोड़ा की प्राकृतिक सुंदरता और शांति की खुलकर तारीफ की। सीएम ने इस सकारात्मक फीडबैक को उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि यह जनहित में काम करने की प्रेरणा देता है।
गौर हो कि मुख्यमंत्री अल्मोड़ा के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरे में उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए 50 बेड के छात्रावास निर्माण की घोषणा की है।
साथ ही 400 करोड़ रुपये से अल्मोड़ा-पौड़ी-रुद्रप्रयाग सड़क और 922 करोड़ रुपये की लागत से अल्मोड़ा-बागेश्वर सड़क चौड़ीकरण को मंजूरी दी है, जिससे लोगों का सफर आसान होगा।















