होमदेशविदेशक्राइममनोरंजनबिज़नेसऑटोमोबाइलगैजेट्सस्पोर्ट्सस्वास्थ्यलाइफस्टाइलधर्मराशिफललव राशिफलअंक राशिफलपंचांगकरियरट्रेंडिंगवीडियो
मौसम सरकारी योजना 7वां वेतन आयोगसोने का भाव डीए हाईक 2026इंडियन रेलवेगणेश गोदियालमहेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोगरेसिपीजब्यूटी टिप्सट्रेंडिंग टॉपिक्स

Uttarakhand News : धामी कैबिनेट की मुहर, 2015 से पहले नियुक्त कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी

उत्तराखंड कैबिनेट ने 10 साल की सेवा पूरी करने वाले उपनल कर्मचारियों को 'समान काम-समान वेतन' देने पर मुहर लगा दी है। इसके तहत विभागों को दो महीने के भीतर कर्मचारियों से सीधा अनुबंध करना होगा, जिससे उपनल की भूमिका समाप्त हो जाएगी।

Published on: January 16, 2026 3:40 PM
Uttarakhand News : धामी कैबिनेट की मुहर, 2015 से पहले नियुक्त कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • 10 साल की सेवा वाले उपनल कर्मियों को मिलेगा समान काम का समान वेतन।
  • विभागों को 2 महीने में कर्मचारियों से करना होगा सीधा अनुबंध (Direct Contract)।
  • पहले चरण में 2015 से पहले नियुक्त कर्मचारियों को मिलेगा लाभ।
  • खेल महाकुंभ में अब 5 लाख रुपये तक के पुरस्कार मिलेंगे।
  • समान नागरिक संहिता (UCC) में संशोधन के लिए अध्यादेश लाएगी सरकार।

Uttarakhand News : उत्तराखंड सरकार ने लंबे समय से आंदोलित उपनल कर्मचारियों की प्रमुख मांग को मान लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में तय किया गया कि 10 साल की सेवा पूरी कर चुके उपनल कर्मचारियों को ‘समान काम के लिए समान वेतन’ दिया जाएगा।

वन मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता वाली सब-कमेटी ने पहले 12 साल की सिफारिश की थी, जिसे घटाकर कैबिनेट ने 10 साल कर दिया है। इस फैसले का लाभ पहले चरण में उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी नियुक्ति साल 2015 से पहले हुई है। हालांकि, नियमितीकरण की नीति पर अभी कोई निर्णय नहीं हो सका है।

दो महीने में खत्म होगा ‘बिचौलिया’ सिस्टम

सचिव (गोपन) शैलेश बगौली ने स्पष्ट किया कि अब विभागों को अपने यहां तैनात उपनल कर्मियों से दो माह के भीतर सीधा अनुबंध (Direct Contract) करना होगा। अनुबंध होते ही इन कर्मचारियों का उपनल से संबंध समाप्त हो जाएगा।

भविष्य में उपनल केवल पूर्व सैनिकों के पुनर्वास का कार्य देखेगा, जबकि विभागों में आउटसोर्सिंग के लिए अलग व्यवस्था बनेगी। 2015 से 2018 के बीच नियुक्त कर्मचारियों के लिए सरकार भविष्य में फैसला लेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार उपनल कर्मियों के योगदान को गंभीरता से मानती है और उनके कल्याण के लिए संवेदनशील है।

खेल महाकुंभ में अब 5 लाख तक के इनाम

कैबिनेट ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए भी खजाना खोल दिया है। खेल महाकुंभ के तहत अब विधानसभा, लोकसभा और राज्य स्तर पर नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

विधायक खेल महोत्सव में विजेता न्याय पंचायत को एक लाख रुपये और ट्रॉफी मिलेगी। सांसद खेल महोत्सव में विजेता जिले को दो लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री खेल महोत्सव जीतने वाले जिले को पांच लाख रुपये और चैंपियनशिप ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।

यूसीसी के लिए आएगा अध्यादेश, 16 नए कोर्ट बनेंगे

समान नागरिक संहिता (UCC) संशोधन विधेयक में तकनीकी और भाषाई त्रुटियों को सुधारने के लिए सरकार अब अध्यादेश लाएगी। इसके अलावा, प्रदेश में न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 16 नए विशेष न्यायालयों की स्थापना को मंजूरी मिली है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में बनने वाले इन कोर्ट्स के लिए 144 नए पद सृजित किए जाएंगे।

अन्य अहम फैसले

सरकार ने अल्मोड़ा और चंपावत के साइंस सेंटर में 12 और दून विवि के हिंदू अध्ययन केंद्र में 6 पदों को मंजूरी दी है। केदारनाथ धाम में खच्चरों की लीद से ईंधन (पेलेट) बनाने के पायलट प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी मिली है। इसके साथ ही बागवानी मिशन में एंटी-हेल नेट पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी और होम स्टे नियमावली-2026 को भी कैबिनेट ने अनुमोदित कर दिया है।

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading