होम देश विदेश क्राइम मनोरंजन बिज़नेस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स स्वास्थ्य लाइफस्टाइल धर्म राशिफल अंक राशिफल पंचांग करियर ट्रेंडिंग वीडियो
मौसम 7वां वेतन आयोग सोने का भाव डीए हाईक 2026 गणेश गोदियाल महेंद्र भट्ट पुष्कर सिंह धामी 8वां वेतन आयोग ब्यूटी टिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Dehradun EV Shuttle Service : देहरादून वालों के लिए खुशखबरी, अब पार्किंग से बाजार तक फ्री में दौड़ेगी एसी बस

देहरादून में अब पार्किंग की टेंशन खत्म होने वाली है; जिला प्रशासन 13 सीटर लग्जरी मिनी इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रहा है। अपनी कार पार्किंग में खड़ी करने वालों को बाजार और सचिवालय तक इन बसों में बिल्कुल मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी।

Published on: December 28, 2025 10:59 PM
Dehradun EV Shuttle Service : देहरादून वालों के लिए खुशखबरी, अब पार्किंग से बाजार तक फ्री में दौड़ेगी एसी बस
Join Our Whatsapp Channel

HIGHLIGHTS

  • परेड ग्राउंड और तिब्बती मार्केट पार्किंग यूजर्स के लिए मुफ्त रहेगी शटल सेवा।
  • पहले चरण में 5 आधुनिक मिनी ईवी बसें सखी कैब बेड़े में शामिल होंगी।
  • घंटाघर, सुभाष रोड और सचिवालय रूट पर बनाए जाएंगे 10 पिकअप पॉइंट्स।
  • आम जनता के लिए न्यूनतम किराए पर उपलब्ध होगी यह वातानुकूलित बस सेवा।
  • डीएम सविन बंसल ने एडॉर्न एजेंसी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

देहरादून : देहरादून के व्यस्त बाजारों में अब जाम और पार्किंग के झाम से बड़ी राहत मिलने वाली है। जिला प्रशासन जल्द ही शहर की सड़कों पर 13 सीटर आधुनिक मिनी इलेक्ट्रिक बसें उतारने जा रहा है।

यह भी पढ़ें : देहरादून वालों के लिए खुशखबरी, अब पार्किंग से बाजार तक फ्री में दौड़ेगी एसी बस

इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जो अपनी गाड़ी परेड ग्राउंड या तिब्बती मार्केट की ऑटोमेटेड पार्किंग में खड़ी करेंगे, क्योंकि उन्हें वहां से मुख्य बाजार तक जाने के लिए यह बस सेवा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी।

स्मार्ट कनेक्टिविटी का नया प्लान

डीएम सविन बंसल ने इस प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने के लिए एडॉर्न एजेंसी के साथ करार कर लिया है। पहले चरण में शहर को 5 नई इलेक्ट्रिक बसें मिल रही हैं। ये बसें सिर्फ परिवहन का साधन नहीं, बल्कि ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ का अहम हिस्सा हैं।

अगर आप अपनी कार पार्किंग में खड़ी करते हैं, तो आपको आगे जाने के लिए धूप में ऑटो या विक्रम ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रशासन ने खरीद प्रक्रिया तेज कर दी है और जल्द ही ये बसें सखी कैब बेड़े का हिस्सा बन जाएंगी।

कहां-कहां मिलेगी सुविधा?

यह शटल सेवा घंटाघर, सुभाष रोड, गांधी पार्क, परेड ग्राउंड और राजपुर रोड समेत करीब 10 किलोमीटर के दायरे में घूमेगी। प्रशासन ने इसके लिए रूट पर 10 पिकअप और ड्रॉप पॉइंट चिन्हित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को मिली जान से मारने की धमकी, देहरादून में FIR दर्ज

पल्टन बाजार में खरीदारी करनी हो या सचिवालय में सरकारी काम हो, यह सेवा हर जगह कनेक्टिविटी देगी। पार्किंग यूजर्स के अलावा आम जनता भी इन बसों का इस्तेमाल कर सकेगी, जिसके लिए प्रशासन बहुत कम टिकट दर निर्धारित करेगा।

मौजूदा सखी कैब और पार्किंग की स्थिति

फिलहाल शहर में ऑटोमेटेड पार्किंग का इस्तेमाल करने वालों के लिए ‘सखी कैब’ (टाटा पंच गाड़ियां) की सुविधा चल रही है। अब इसी बेड़े में ये 13 सीटर बसें जुड़ने से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।

गौरतलब है कि शहर को जाम मुक्त करने के लिए परेड ग्राउंड में 111, तिब्बती मार्केट में 132 और कोरोनेशन के पास 18 वाहनों की क्षमता वाली हाईटेक पार्किंग बनाई गई है। प्रशासन का उद्देश्य साफ है कि लोग अपनी निजी गाड़ियां पार्किंग में सुरक्षित खड़ी करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में इन आधुनिक बसों का लुत्फ उठाएं।

यह भी पढ़ें : ठंड से बचने की यह गलती पड़ी भारी, नैनीताल गए टैक्सी चालक की दम घुटने से मौत

Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह पिछले 10 वर्षों से 'दून हॉराइज़न' के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दशक का अनुभव रखने वाले हरप्रीत की उत्तराखंड और अन्य राज्यों की खबरों पर गहरी पकड़ है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विद्या भवन, मुंबई से पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी पूरा किया है. अपने अनुभव और शिक्षा के माध्यम से वे पाठकों तक सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Discover more from Doon Horizon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading