Delhi NCR Weather : उत्तर भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश घने कोहरे की चादर में लिपटे हैं।
शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई हल्की बारिश और बूंदाबांदी ने फिजा में ठंडक और बढ़ा दी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम में आए इस बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 4.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह सामान्य तापमान से करीब 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है। शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी सुबह साबित हुई है।
15 जनवरी तक ‘कोल्ड अलर्ट’ जारी
मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट ने दिल्लीवासियों की चिंता थोड़ी और बढ़ा दी है। पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा। विभाग ने इसके लिए बकायदा अलर्ट जारी किया है। फिलहाल लोगों को सर्दी से कोई बड़ी राहत मिलती नहीं दिख रही है।

आने वाले दिनों में धूप हल्की रहेगी और बर्फीली हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी की गुंजाइश बेहद कम है। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने राजधानी में अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। दिन में हल्का कोहरा भी छाया रहेगा।
ठंड के साथ ‘जहरीली हवा’ का डबल अटैक
दिल्ली वालों पर सिर्फ सर्दी ही नहीं, बल्कि प्रदूषण की दोहरी मार भी पड़ रही है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह 7:15 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 358 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।
एनसीआर के अन्य शहरों का हाल भी बुरा है। फरीदाबाद में AQI 318, गुरुग्राम में 325, गाजियाबाद में 308, ग्रेटर नोएडा में 302 और नोएडा में 305 दर्ज किया गया है। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण का स्तर 300 से 400 के बीच बना हुआ है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है।














